IPL 2023, DC vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 16वें मैच मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर अभिषेक पोरेल ने उनका एक बेहतरीन कैच लपक लिया।
रोहित ने 16वें ओवर में मुस्तफिजुर की बाहर जाती हुई पांचवी गेंद पर बल्ला अड़ा दिया। इसके बाद 20 साल के अभिषेक ने हवा में छलांग लगाकर ऐसी फुर्ती दिखाई कि मैच को दिल्ली के तरफ कर दिया। खुद रोहित को भी अभिषेक के कैच पर यकीन नहीं हुआ कि वह आउट हो गए हैं।
ऐसे में रोहित ने सीधे अंपायर की तरफ रुख करते हुए डीआरएस लेने का फैसला किया। रोहित के बैट से जब गेंद लगी तो उन्हें ऐसा लगा कि गेंद जमीन से लग कर बंप करते हुए विकेटकीपर के पास पहुंची है क्योंकि अभिषेक ने बिल्कुल क्लीन कैच पकड़ा था और अंपायर ने भी रोहित को आउट करार दिया था। हालांकि रोहित ने फिर भी इसे क्रॉस चेक करने का फैसला लिया जिसका उन्हें कोई फायदा नहीं मिला।
आखिरी गेंद पर जीती मुंबई
टॉस हारकर मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कप्तान डेविड वॉर्नर और अक्सर पटेल के अर्धशतकीय पारी के बावजूद सिर्फ 172 रन ही बना सकी। ऐसे में मुंबई इंडियंस को मैच में जीत के लिए 173 रन की जरूरत थी। टीम के लिए ईशान किशन और रोहित शर्मा ने धमाकेदार शुरुआत की लेकिन इस बीच किशन 26 गेंद में 31 रन बनाकर रन आउट हो गए। हालांकि इसके बाद तिलक वर्मा ने एक बार फिर से मुंबई के कमाल दिखाया और ताबड़तोड़ 41 रनों की पारी खेली।
पारी का 16वां ओवर करने आए मुकेश चौधरी ने पहले तिलक वर्मा और फिर अगली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव को आउट कर दिया। ऐसे में दिल्ली के पास वापसी का एक मौका बन गया। हालांकि क्रीज पर दो पावर हिटर टिम डेविड और कैमरून ग्रीन मौजूद थे लेकिन दिल्ली के लिए एनरिक नॉर्खिया और मुस्तफिजुर रहमान ने मैच को आखिरी ओवर के आखिरी गेंद तक बनाए रखा।
आखिरी गेंद पर मुंबई को जीत के लिए दो रन की जरूरत थी जिसका बचाव दिल्ली कैपिटल्स के फील्डर नहीं कर पाए और मुंबई इंडियंस ने 173 रन बनाकर मैच को जीत लिया। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को 16वें सीजन में लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी।