IPL 2023, DC vs RCB: 7000 का आंकड़ा एक उपलब्धि, अनुष्का का साथ होना अहम…भावुक होकर बोले Virat

Indiatimes

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में IPL 2023 का 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) के बीच खेला गया. इस मैच में विराट कोहली ने एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. वह आईपीएल इतिहास में 7000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें, अब इंडियन प्रीमियर लीग में किंग कोहली अब तक 5 शतक, और 50 अर्धशतक लगा चुके हैं.

1-645739f4b3162BCCI

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं, जिन्होंने 212 पारियों में 6536 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट में तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर, चौथे नंबर पर रोहित शर्मा और पांचवें पायदान पर सुरेश रैना मौजूद हैं.

मैच के बाद भावुक होकर विराट ने कहा, ‘मैं विनम्रता के साथ कड़ी मेहनत जारी रखना चाहता हूं.’ यह एक विशेष क्षण है … मेरा परिवार यहां है, मेरे कोच यहां हैं, अनुष्का यहां हैं. अनुष्का का मेरे साथ टूर पर होना मेरे लिए अहम है. मेरे लिए फैमिली के साथ समय बिताना बाकी सब चीजों से अहम है.”

2-64573a0c11e48BCCI

”क्रिकेट मेरे जीवन का एक हिस्सा है. मैं यहां अपने नाम पर एक पवेलियन पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैंने यहां अपनी यात्रा शुरू की और यहीं से दिल्ली के लिए खेलना शुरू किया. यहीं से चयनकर्ताओं की नजर मुझपर पड़ी और मेरा चयन हुआ. मैंने इन उपलब्धियों के बारे में कभी नहीं सोचा था. मैं इन सबके लिए आभार जताना चाहूंगा. मैं सिर्फ झुक सकता हूं.” बता दें, कोहली ने 2008 में आईपीएल की शुरुआत के बाद अपने 233वें मैच में 7000 रन पूरे किए हैं.

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन?

Virat Kohli Instagram/AnushkaSharm5201

-विराट कोहली: 7000* रन

-शिखन धवन: 6536 रन

– डेविड वॉर्नर: 6189 रन

– रोहित शर्मा: 6063 रन

– सुरेश रैना: 5528 रन