IPL 2023 Final: बारिश की वजह से रविवार को आईपीएल 2023 का फाइनल नहीं खेला जा सका। अब सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खिताबी जंग होगी। इस बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिससे बीसीसीआई पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
छत से टकपता दिखा पानी
नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। यहां एक लाख से भी ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था है। 2021 में इस स्टेडियम को रेनोवेशन के बाद खोला गया था। लेकिन रविवार को मूसलाधार बारिश में स्टेडियम के छत से पानी गिरने लगा। स्टेडियम में मौजूद फैन ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है। भीड़ इतनी ज्याद थी कि फैंस भिगने को मजबूर हुए।
बीसीसीआई की व्यवस्थान पर उठते रहे हैं सवाल
यह पहला मौका नहीं है जब बीसीसीआई की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पिछले साल एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की छत से भी पानी गिरने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके अलावा साफ-सफाई को लेकर भी सवाल उठते रहते हैं। कई बार महिला फैंस बाथरूम को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाती हैं।
11 बजे अंपायरों ने किया फैसला
बारिश आखिरकार रात करीब 9 बजे थमी और मैदान सुखाने पहली बार सुपर सॉकर मैदान पर पहुंचा तो स्टेडियम में पहुंचे दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि यह खुशी कुछ मिनट ही टिक सकी। बारिश की वापसी हुई और मैदान दोबारा से कवर से ढक गए। आखिरकार इस लुका-छिपी के बीच रात करीब 11 बजे अंपायरों ने मुकाबले को रिजर्व डे में खेलने का फैसला किया।