IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह बना ली है। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया। लेकिन उनकी यह जीत चेन्नई सुपर के लिए अच्छी खबर नहीं है। चेन्नई को अभी एक ही मैच खेलना है और महेंद्र सिंह धोनी की टीम टूर्नामेंट से बाहर भी हो सकती है।
चेन्नई को जीतना ही होगा आखिरी मैच
चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ के लिए आराम से क्वालिफाई करना है तो आखिरी मैच जीतना ही होगा। 13 मैचों में टीम के अभी 15 पॉइंट हैं। उसका आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 मई को होना है। यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा। चेन्नई इस मैच को हारकर भी प्लेऑफ में तो पहुंच सकती है, लेकिन इसके लिए उसे दूसरे टीमों पर निर्भर रहना होगा। क्योंकि मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और आरसीबी अभी 16 पॉइंट तक पहुंच सकते हैं।
टॉप-2 में रहने पर भी खतरा
चेन्नई सुपर किंग्स अपना आखिरी मैच जीतने के बाद भी शायद टॉप-2 में न रहे। गुजरात के 18 पॉइंट हो गए हैं और उसका टॉप पर रहना पक्का दिख रहा है। मुंबई इंडियंस को अभी दो मुकाबले खेलने हैं। वह अपने दोनों मैच जीतती है तो 18 पॉइंट तक पहुंच जाएगी। ऐसे में अगला मैच जीतने के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स 17 पॉइंट तक ही पहुंच पाएगी और उसे तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ेगा।
7 टीम अभी भी रेस में
आईपीएल 2023 में अभी 8 मुकाबले बचे हैं और 7 टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं। गुजरात से हारने वाली हैदराबाद रेस से बाहर हो गई है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स का सफर पहले ही समाप्त हो चुका था।