IPL 2023: हार्दिक के सूरमाओं का नहीं है कोई तोड़, ऐसे 10 में से 9 बार मारा मैदान, धोनी की CSK भी शिकार

GT vs CSK: गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन पिछले साल सातवें आसमान पर था। उन्होंने आईपीएल 2023 की शुरुआत भी प्रचंड फॉर्म में की है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस लगातार अपने शानदार खेल से प्रभावित कर रही है।

GT vs CSK 2023
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत भी शानदार अंदाज में की है। उन्होंने आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में ही चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से मात दी है। गुजरात का पलड़ा एक बार फिर चेन्नई पर भारी रहा। हार्दिक पांड्या की टीम की यह लगातार सीएसके पर तीसरी जीत थी। बता दें कि टाइटंस लक्ष्य का पीछा करने के लिए बखूबी जानी जाती है। गुजरात ने सीजन के पहले मैच में भी आखिरी ओवर में जाकर टारगेट को चेज कर लिया।
रन चेज की बादशाह है गुजरात टाइटंस
आईपीएल 2022 में डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस को रन चेज करने में काफी मजा आता है। कभी राशिद, कभी तेवतिया, कभी हार्दिक तो कभी मिलर टीम की नैया पार लगवाते हैं। ऐसे में आईपीएल 2023 में चेन्नई के खिलाफ भी गुजरात ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में मैच जिता। उनके इस रन चेज को सफल बनाने में राशिद खान और राहुल तेवतिया ने अहम भूमिका निभाई। बता दें कि गुजरात अब तक आईपीएल के इतिहास में 10 बार टारगेट को चेज करने मैदान में उतरी है जिसमें टीम को 9 बार जीत मिली है। यह आंकड़ें कमाल के हैं। इनको देखकर कहा जा सकता है कि गुजरात टाइटंस आईपीएल में रन चेज मास्टर हैं।

गब्बर की कप्तानी में पूरा होगा पंजाब का IPL ट्रॉफी जीतने का सपना?

9 में से 8 बार आखिरी ओवर में मारी है बाजी

हार्दिक की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने रन चेज करते हुए 9 में से 8 बार आखिरी ओवर में मैच जीता है। वह खेल को डीप लेकर जाना अधिक पसंद करते हैं। ऐसा लग रहा है कि जहां से पिछले सीजन गुजरात ने छोड़ा था इस साल वहीं से शुरुआत की है। सभी खिलाड़ी तकरीबन अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। पहले मैच में टीम का खेल देख ऐसा भी मुमकिन लग रहा है कि गुजरात टाइटंस इस साल आईपीएल ट्रॉफी अपने पास बरकरार रख सकती है।