GT vs CSK: आईपीएल 2023 में इम्पैक्ट प्लेयर का नया रूल जारी किया गया है। ऐसे में आईपीएल की चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने पहली बार इस नियम का इस्तेमाल किया। जोकि उनके लिए इतना असरदार साबित नहीं हुआ।
इम्पैक्ट प्लेयर को खिलाना माही को पड़ा भारी
आपको बता दें कि चेन्नई ने गुजरात के खिलाफ ओपनिंग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए। दूसरी पारी में जब सुपर किंग्स गेंदबाजी करने उतरी तो उन्होंने बल्लेबाज अम्बाती रायुडू की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में गेंदबाज तुषार देशपांडे को टीम में शामिल कर लिया। हालांकि यह चाल महेंद्र सिंह धोनी को उलटी पड़ गई। तुषार की गुजरात के बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की। देशपांडे ने डाले गए 3.2 ओवर में 15.30 की खराब इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 51 रन लुटाए और सिर्फ 1 विकेट झटका।
GT vs CSK: तैयार हो जाइए, लौट रहा क्रिकेट का त्यौहार आईपीएल
इसी के साथ सीएसके पहला मैच 5 विकेट से हार गया। वहीं चेन्नई की इस हार में तुषार देशपांडे के खराब प्रदर्शन का बहुत बड़ा हाथ रहा। ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि इम्पैक्ट प्लेयर खिलाना चेन्नई को भारी पड़ा। इसके अलावा गुजरात टाइटंस ने भी चोटिल केन विलियमसन की जगह साई सुदर्शन को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर टीम में शामिल किया। साई ने चेन्नई के खिलाफ 3 चौकों की मदद से 17 रन बनाए।