IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। मैच के बाद विराट कोहली और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी एक दूसरे से गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया। इन दोनों को लेकर कहा जा रहा था कि कुछ अनबन चल रही है।
मैच खत्म होने के बाद आरसीबी और दिल्ली के खिलाड़ी जब एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे एक अलग ही नजारा देखे को मिला। दरअसल इस दौरान विराट कोहली और सौरव गांगुली बड़े गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से मिलते हुए दिखे, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि इस सीजन में पहली बार जब दिल्ली और आरसीबी की टीम एक दूसरे से भिड़ी थी तो उस मैच में विराट कोहली ने सौरव गांगुली से हाथ नहीं मिलाया था। इसके बाद से यह खबर मीडिया में आग की तरह फैल गई कि इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों के बीच किसी बात को लेकर खटास है। हालांकि पिछले मैच में दोनों एक दूसरे से मिले जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं।
विराट और सौर गांगुली के बीच टकराव की खबर कोई नई बात नहीं है। सौरव गांगुली जब बीसीसीआई के अध्यक्ष थे तभी से यह मामला चल रहा है कि कोहली के साथ उनकी अनबन है लेकिन इन दोनों ने ही कभी भी खुलकर इस पूरे मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोला है।
दिल्ली कैपिटल्स में सौरव गांगुली डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं। वह दिल्ली के हर मैच में डगआउट में नजर आते हैं। हालांकि इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है। इस सीजन में दिल्ली की टीम ने 10 मैचों में से सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई है और वह पॉइंट्स टेबल में लगातार अंतिम स्थान पर रही थी।
हालांकि आरसीबी के खिलाफ मिली जीत के बाद दिल्ली की स्थिति में थोड़ा सा सुधार हुआ है और वह अब 9वें स्थान पर पहुंच चुकी है। हालांकि इसके बावजूद टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग धुंधली हो चुकी है।