IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के आखिरी चरण में केदार जाधव रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने मैदान पर उतरे हैं। इससे पहले वह कमेंट्री पैनल के सदस्य थे। हालांकि उन्हें सीजन के बीच में ही आरसीबी के स्क्वाड में शामिल किया गया और मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हें प्ले इलेवन में खेलने का मौका मिला।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाले आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने दमदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने 30 रनों की पारी खेली। वहीं आखिरी वानिंदु हसरंगा और केदार जाधव ने 12-12 रनों का योगदान दिया। आरसीबी के लिए इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे केदार जाधव इससे पहले कमेंट्री पैनल का सदस्य थे।
हालांकि उन्हें डेविड विली की जगह टी में शामिल किया गया। डेविड विली चोटिल होकर इस पूरे सीजन से बाहर हो गए। वहीं केदार जाधव को इस साल आईपीएल के लिए हुए ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था। हालांकि देर से ही सही उन्हें आईपीएल के 16वें सीजन में खेलने का मौका मिल गया।
आरसीबी के लिए अपने पहले मैच में बल्लेबाजी करने उतरे केदार ने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर दिखा दिया कि उनमे अभी भी क्रिकेट की भूख बांकी है और वह लंबी रेस का घोड़ा हैं। आरसीबी से पहले केदार सीएसके की टीम का हिस्सा थे लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। इसके अलावा उनका लगातार चोटिल होना और खराब फॉर्म भी उनके रास्ते का रोड़ा साबित हुई है।
हालांकि आरसीबी में जो केदार जाधव को मौका मिला है वह किसी संजीवनी से कम नहीं हैं। ऐसे में केदार चाहेंगे कि वह वह इस मौके का पूरा फायदा उठाए और एक बार फिर से अपने खोए फॉर्म को वापिस कर क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाए।