RCB vs LSG last over: जीत के लिए 213 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने खराब शुरूआत के बावजूद पूरन के 19 गेंद में 62 रन और स्टोइनिस के आक्रामक 65 रन की मदद से जीत दर्ज की।
ऐसा था 20वें ओवर का रोमांच
- 19.1- हर्षल पटेल की गेंद पर उनादकट का सिंगल
- 19.2- हर्षल पटेल की गेंद पर मार्क वुड क्लीन बोल्ड
- 19.3- हर्षल पटेल की गेंद पर रवि बिश्नोई का डबल
- 19.4- हर्षल पटेल की गेंद पर रवि बिश्नोई का सिंगल
- 19.4- हर्षल पटेल की गेंद पर जयदेव उनादकट आउट
- 19.6- हर्षल पटेल ने गेंद फेंकने से पहले रन आउट की असफल कोशिश की, बल्लेबाज काफी आगे थे, लेकिन नियमों के मुताबिक गेंदबाज गलत
- 19.6- हर्षल पटेल की गेंद पर बाई का सिंगल
जीत के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस की तारीफों के पुल बांधे। राहुल ने कहा, ‘अविश्वसनीय। चिन्नास्वामी स्टेडियम जहां खेलकर मैं बड़ा हुआ और यहीं सबसे ज्यादा मैचों के नतीजे आखिरी गेंद पर आते हैं। हमें पता था कि इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा, उन्होंने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हम अगर मैच जीते हैं तो पूरन और स्टोइनिस की वजह से। यही वजह है कि हमने पूरन, स्टोइनिस और आयुष बदोनी जैसे दमदार खिलाड़ियों को टीम में लिया। बदोनी फिनिशर की भूमिका निभाना सीख रहा है।’