Punjab Kings vs Gujarat Titans: राहुल तेवतिया ने एक बार फिर गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में जीत दिला दी है। अंतिम दो गेंदों पर गुजरात को जीत के लिए चार रनों की जरूरत थी। राहुल तेवतिया ने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करेन की एक नहीं चलने दी और गुजरात को जीता दिया।
मोहाली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) को आइसमैन नाम दिया था। गावस्कर ने बताया था कि तेवतिया मुश्किल परिस्थिति में नहीं घबराते हैं। वह गेंद का इंतजार करते हैं और पता होता है कि कौन से शॉर्ट खेलना है। पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुई आईपीएल के मुकाबले में एक बार फिर ऐसा देखने को मिला। आखिरी ओवर में आइसमैन तेवतिया ने अपनी टीम को जीत दिला दी।
2 गेंद पर चाहिए थे 4 रन
गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में 7 रन चाहिए थे। क्रीज पर थे शुभमन गिल और डेविड मिलर। गेंद थी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करेन के हाथों में। पहली गेंद पर एक रन देने के बाद करेन ने फिफ्टी बनाकर खेल रहे शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया। फिर क्रीज आए राहुल तेवतिया। तीसरे गेंद पर वह एक रन ही ले पाए। चौथी गेंद करेन ने सटीक यॉर्कर मारी। इसपर मिलर को एक रन मिला। अब गुजरात को जीत के लिए 2 गेंदों पर चार रनों की जरूरत थी।
अगर इस गेंद पर एक रन बनता तो आखिरी पर जीत के लिए बाउंड्री चाहिए होती। लेकिन आइसमैन तेवतिया के इरादे कुछ और ही थे। उन्होंने दबाव की परिस्थिति में वह साइड हटे, अपना घुटना जमीन पर टिकाया और गेंद को स्कूप कर दिया। यह फाइन लेग के ऊपर से चौके के लिए चली गई। इसके साथ ही गुजरात ने मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।