IPL 2023: एक के बाद एक सटीक यॉर्कर, मुकेश के सामने नहीं चली SRH की हेकड़ी, अंतिम ओवर में यूं जीती दिल्ली

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रन से हरा दिया। इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स को 145 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन आखिरी ओवर दिल्ली के गेंदबाज मुकेश कुमार उसका सफलतापूर्वक बचाव कर लिया।

हैदराबाद: आईपीएल के 16वें सीजन में लगातार 5 मैचों में मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स जीत की पटरी पर लौट चुकी है। कोलकाता नाइट राइडर्स को हारने के बाद अब लीग के 34वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी दी है। मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन का स्कोर खड़ा किया था। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स के लिए इस 145 रन के लक्ष्य को पाना मुश्किल काम नहीं था लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को 7 रन से मैच जिता दिया।
सनराइजर्स की टीम को दिल्ली के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन बनाने थे। वहीं कप्तान डेविड वॉर्नर ने इसका बचाव करने के लिए गेंद मुकेश कुमार के हाथ थमाई। सनराइजर्स के लिए क्रीज पर वाशिंगटन सुंदर और मार्को येनसन थे। ऐसे में आइए जानते हैं कैसा था आखिरी 6 गेंद का रोमांच।

दिल्ली-सनराइजर्स के बीच आखिरी 6 गेंद का रोमांच

अंतिम ओवर की पहली गेंद पर वाशिंगटन सुंदर स्ट्राइक पर थे। मुकेश कुमार उन्हें वाइड ऑफ गेंद डाला जिसे उन्होंने एक्स्ट्रा कवर पर दो रन के खेल दिया। हालांकि टीम को पहली ही गेंद से बाउंड्री की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

दूसरी गेंद को भी मुकेश कुमार ने सुदंर दूर ही रखा हालांकि बल्लेबाज ने गेंद से बैट को अड़ाने कोशिश की लेकिन वह बीट हो गए इस गेंद पर सनराइजर्स की टीम एक भी रन नहीं ले सकी।

तीसरी गेंद पर रोमांच बढ़ चुका था लेकिन सुंदर जैसे तैसे इस गेंद पर सिर्फ एक रन लेने में कामयाब रहे। इसके बाद स्ट्राइक मिला मार्को येनसन को लेकिन अब सनराइजर्स को 3 गेंद 10 रन की बनाने थे जिसके लिए चौथी गेंद पर हर हाल में बाउंड्री चाहिए था लेकिन येनसन सिर्फ एक रन ही ले पाए।

सनराइजर्स को अब दो गेंद में 9 बनाने थे लेकिन सुंदर पांचवी गेंद पर सिर्फ एक रन ले पाए। इसके साथ ही दिल्ली की जीत पक्की हो गई। हालांकि पांचवी गेंद और आखिरी गेंद तक मुकेश कुमार के चेहरे पर टेंशन साफ दिख रही थी।

आखिरी गेंद पर येनसन को मुकेश कुमार ने बिना कोई गलती किए एक गेंद डाला जिस पर येनसन एक भी रन नहीं ले सके। और इस तरह दिल्ली की टीम ने आखिरी गेंद पर 7 रन से मैच को अपने नाम कर लिया।