IPL 2023: आईपीएल 2023 में अभी तक सभी 10 टीमें प्लेऑफ की रेस में हैं। 31 मार्च को लीग का पहला मैच खेला गया था। अब तक 52 मैच खेले जा चुके हैं और कोई भी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है। आइए समझते हैं क्या हैं समीकरण?
प्लेऑफ में गुजरात?
आईपीएल 2023 में गुजरात की 11 मैचों में यह आठवीं जीत है और उसके 16 अंक हो गए हैं। इस जीत के साथ ही टीम ने प्लेऑफ में भी अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। गुजरात को अभी तीन मैच खेलने हैं। इसमें वह तीनों मैच हारती है तो ही उसपर बाहर होने का खतरा होगा। अगर टीम एक भी मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ में जगह पूरी तरह पक्की हो जाएगी। टीम को अभी मुंबई, हैदराबाद और आरसीबी से खेलना है।
सिर्फ तीन स्थानों के लिए जंग
प्लेऑफ में गुजरात ने लगभग अपना स्थान पक्का कर लिया है तो अब सिर्फ तीन ही जगह बचते हैं। इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स दावेदार है। मुंबई, आरसीबी, पंजाब की टीम 18 पॉइंट तक पहुंच सकती है। हैदराबाद, राजस्थान और दिल्ली 16 पॉइंट तक पहुंच सकते हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के पास 19 और लखनऊ के पास 17 पॉइंट तक पहुंचने का मौका है।
राजस्थान की हार से और रोचक हुई स्थिति
राजस्थान रॉयल्स को अगर हैदराबाद के खिलाफ जीत मिलती तो मार्करम की टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाती है। लेकिन आखिरी गेंद पर संदीप शर्मा की गलती ने हैदराबाद को जीत दिला दी। इसकी वजह से यह रेस और रोमांचक हो गई है। हैदराबाद 9वें और दिल्ली 10वें नंबर पर है, लेकिन अपने बाकी बचे 4-4 मुकाबलों में इन्हें जीत मिलती है तो प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं।