डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन इस साल भी पिछले सीजन की तरह शानदार रहा। टाइटंस आईपीएल 2023 में सिर्फ चार मुकाबले हारी है। वह प्लेऑफ में क्वालीफाई होने वाली पहली टीम भी बनी थी।
IPL 2023 Qualifier 1: गुजरात के इन 5 खिलाड़ियों की आंधी से उड़ जाएगा CSK, क्वालीफायर की सबसे बड़ी चुनौती
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला 23 मई मंगलवार को खेला जाएगा। यह एक हाई वोल्टेज मुकाबला होगा इस बात की पूरी उम्मीद की जा रही है। लेकिन चेन्नई को अगर यह मुकाबला अपने नाम करना है तो उन्हें गुजरात के इन पांच खिलाड़ियों पर काबू पाना होगा। नहीं तो यह खिलाड़ी चेन्नई से यह मैच कोसों दूर ले जाएंगे। आइये जानते हैं गुजरात के इन पांच खूंखार खिलाड़ियों के बारे में।
-
2/6
शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला इस सीजन आईपीएल में आग उगल रहा है। उन्होंने इस सीजन अब तक खेले गए 14 मैचों में 56.67 की औसत से 680 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतक देखने को मिले हैं। उन्होंने हैदराबाद और बैंगलोर के खिलाफ बैक टू बैट सेंचुरी जड़ी थी।
-
3/6
मोहम्मद शमी
अनुभनवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल 2023 में जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं। इस सीजन उन्होंने अब तक 14 मुकाबलों में 7.71 की बेहतरीन इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 24 विकेट झटके हैं। वह इस समय लीडिंग विकेट टेकर भी हैं। वह इस साल पर्पल कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं।
-
4/6
राशिद खान
गजरात टाइटंस के जादुई लेग स्पिनर राशिद खान का जादू भी आईपीएल 2023 में सिर चढ़कर बोल रहा है। उन्होंने भी अब तक 14 मैचों में 24 विकेट लिए हैं। राशिद गेंदबाजी के साथ-साथ इस सीजन बल्लेबाजी भी कमाल की कर रहे हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ नाबाद 79 रन की आईपीएल 2023 में अविश्वसनीय पारी खेली थी।
-
5/6
हार्दिक पांड्या
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या एक मैच विनर खिलीड़ी हैं। वह कभी-भी अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से मैच का रुख पलट सकते हैं। इसके अलावा वह बतौर कप्तान भी काफी ज्यादा असरदार रहे हैं। उन्हें अपने खिलाड़ियों को बखूबी चलाना आता है।
-
6/6
डेविड मिलर
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मिलर भी अपनी तूफानी बैटिंग से कभी-भी मैच पलटने का दम रखते हैं। अगर सीएसके के खिलाफ इन्हें मौका मिला और इनका बल्ला चला। तो सीएसके के लिए मैच जीतना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा।