चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैन्स के लिए खुशखबरी है. जानकारी के मुताबिक रवींद्र जडेजा IPL 2023 में CSK के लिए ही खेलेंगे. टीम मैनेजमेंट में ने उन्हें रिटेन (IPL 2023 Retention) किया है. पिछला सीजन जडेजा के लिए अच्छा नहीं रहा. उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन टीम अत्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई.
Million Memories. Million More! #Restart 🤩#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 @imjadeja pic.twitter.com/8T2bFZkIk4
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 16, 2022
CSK ने जडेजा को रिटेन कर सबको हैरान कर दिया है
परिणाम स्वरूप जडेजा ने टूर्नामेंट के बीच में ही कप्तानी धोनी को सौंप दी थी. बाद में रविंद्र जडेजा और टीम मैनेजमेंट के बीच अनबन की कई खबरें भी आई थीं. जिसके कारण माना जा रहा था कि जडेजा CSK से अलग हो सकते हैं, लेकिन CSK ने जडेजा को रिटेन कर सबको हैरान कर दिया है.
Everything is fine💛 #RESTART pic.twitter.com/KRrAHQJbaz
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) November 15, 2022
सोशल मीडिया पर CSK का एक ट्वीट भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा गया, ‘हमारे साथ रहने का आठवां अजूबा’ .
Eighth wonder to stay with us! ♾💛#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 @imjadeja pic.twitter.com/VlKqhSA4h1
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 15, 2022
CSK ने किस-किस को रिटेन किया और किसे रिलीज?
जडेजा के अलावा CSK ने महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायुडू, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, ड्वाइन प्रिटोरियस, महेश थीक्षाना, प्रशांत सोलंकी, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हैंगर, मिशेल सेंटनर, और मथीशा पथिराना को रिटेन किया है.
May you bag all the glory! Wishing you well, Bhagath Varma! #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/4GBYpQz5dk