IPL 2023, RR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 26वें मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी की। मैच में जोस बटलर ने 41 गेंद में 40 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
लखनऊ के द्वारा दिए गए 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने टीम को सधी हुई शुरुआत की। हालांकि पिच पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं था लेकिन जायसवाल और बटलर ने संभलकर बल्लेबाजी शुरू की। इस दौरान बटलर ने पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर युद्धवीर सिंह को एक ऐसा छक्का जड़ा जो कि स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा।
बटलर ने इस गेंद पर गेंदबाज के लिए थोड़ा सा भी रहम नहीं दिखाया। बटलर का यह सिक्स 112 मीटर का था। आईपीएल के 16वें सीजन में यह दूसरा सबसे लंबा छक्का था। इस सीजन में सबसे लंबा सिक्स जड़ने का रिकॉर्ड फाफ डु प्लेसिस के नाम है, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 115 मीटर लंबा सिक्स जड़ा है।
हालांकि जिस तेजी से बटलर ने अपनी पारी की शुरुआत की वह उसको बरकरार नहीं रख सके। यही कारण है कि बटलर 41 गेंद में 40 रन ही बना सके। वहीं यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 35 गेंद में 44 रनों की पारी खेली।
लखनऊ ने 10 रन से जीता मैच
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 154 रन का स्कोर खड़ा किया था। मैच में लखनऊ के लिए कायल मेयर्स ने दमदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि इसके जवाब में राजस्थान की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो तेज तर्रार शुरुआत के बाद वह अपने लय से भटक गई।
इस तरह राजस्थान की पूरी टीम 20 ओवरों के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी और लखनऊ ने यह मैच 10 रन से अपने नाम कर लिया।