IPL 2023 में 11 मई को राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच खेला गया. RR ने KKR को ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में 9 विकेट से शिकस्त दी. राजस्थान के सिर पर जीत का सहरा बांधा 21 साल के युवा क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal scores fastest IPL 50) ने. यशस्वी ने KKR के गेंदबाज़ों को बुरी तरह धोया और IPL के इतिहास का सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ दिया.
13 गेंदों में जड़ा पचासा
11 मई को ईडन गार्डन्स में हुआ मैच सीज़न के सबसे रोमांचक मैचों में से एक थे. RR की टीम के लिए KKR ने 150 रन का लक्ष्य रखा था. यशस्वी जायसवाल ने इनिंग्स के पहले ओवर में ही मैदान पर तांदव मचा दिया. कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) को जायसवाल ने बुरी तरह धोया और पहले ही ओवर में 26 रन जोड़े. दूसरे ओवर में RR ने जॉस बटलर (Jos Butler) का विकेट गंवाया लेकिन जायसवाल गेंद को बाउंड्री पार भेजने के ही मूड में थे.
जायसवाल ने शार्दुल ठाकुर के ओवर में चौकों की हैटट्रिक लगाई. 13 गेंदों में 7 चौके, 3 छ्क्के लगाकर जायसवाल ने IPL के इतिहास का सबसे तेज़ अर्ध शतक जड़ दिया.
तोड़ा के ले राहुल और पैट कमिन्स का रिकॉर्ड
जायसवाल ने अपनी पारी से साबित कर दिया कि वो ‘स्टार ऑफ़ द जेनेरशन’ हैं. जायसवाल ने के एल राहुल और पैट कमिन्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया, दोनों ने 14 गेंदों में 50 बनाया था. पैट कमिन्स ने पिछले सीज़न में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ़ 14 गेंदों में 50 बनाए थे. वहीं के एल राहुल जब किंग्स XI पंजाब (अब Punjab Kings) के खिलाड़ी थे तब उन्होंने 14 गेंदों में अर्ध शतक बनाया था.
जायसवाल ने 47 गेंदों में 98 रन की पारी खेली और ये पारी बहुत दिनों तक याद की जाएगी.
स्टार क्रिकेटर्स ने की तारीफ़
कई स्टार क्रिकेटर्स यशस्वी जायसवाल की बैटिंग के कायल हो गए. सोशल मीडिया पर तारीफ़ों की झड़ी लग गई.
विराट कोहली ने पीठ थपथपाते हुए हुए लिखा, ‘बीते कुछ समय में इतनी अच्छी बैटिंग नहीं देखी. गज़ब टैलेंट’
के एल राहुल ने की तारीफ़
सुरेश रैना ने लिखा, ‘सबसे तेज़ IPL 50 बनाने के लिए बधाई यशस्वी जायसवाल. तुम्हारी कड़ी मेहनत रंग लाई है और तुम्हारे स्किल्स तुम्हें काफ़ी आगे ले जाएंगे. ऐसे ही खेलते रहो.’
वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘ये बच्चा खास है. इसकी क्लिन स्ट्राइकिंग को पूरा एन्जॉय किया.’
पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ब्रेट ली ने लिखा, ‘वाह यशस्वी! BCCI इसे तुरंत भारतीय टीम में लो.’
सूर्य कुमार यादव ने लिखा, ‘स्पेशल नॉक. स्पेशल प्लेयर. सलाम है.’
IPL 2023: यशस्वी, रिंकू, ध्रुव, और सुयश ने साबित किया कि मेहनत करने वालों की हार नहीं होती है!