IPL 2023: हर बार 40 बॉल में शतक लगा दो, यह संभव नहीं… एबी डिविलियर्स ने सूर्यकुमार यादव को दी यह सलाह

AB de Villiers Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव को लेकर एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा कि कोई भी बल्लेबाज हर मैच में 40 गेंदों में शतक नहीं जड़ सकता है।

गौरव गुप्ता, नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव लगातार 3 मैचों में खाता नहीं खोल सके। इसके बाद मुंबई इंडियंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 सत्र के पहले मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। वह एक-एक रन के लिए संघर्ष करते नजर आए। इस बारे में साउथ अफ्रीका के तूफानी ओपनर एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह ऐसा समय है, जिससे हर कोई गुजरता है। कोई भी बल्लेबाज हर मैच में 40 गेंदों में सेंचुरी नहीं ठोक सकता।

इस बारे में एबी डिविलियर्स ने कहा- यह ऐसा फेज है, जिससे मैं खुद गुजर चुका हूं। हर किसी के करियर में ऐसा समय आता है और इस पर तो मैं पूरी किताब लिख सकता हूं। खराब फॉर्म एक ऐसी चीज है, जिससे डर लगता है। गलती होने की संभावना बढ़ जाती है। मेरे साथ भी ऐसा हुआ है। एक आईपीएल सीजन में मैं लगातार मैचों में डक हुआ तो मेरे अंदर झुंझलाहट बढ़ गई थी।

IPL 2023: कौन है गुरनूर सिंह जिसने 2 करोड़ के खिलाड़ी को पंजाब में किया है रिप्लेस

इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 20 हजार से अधिक रन बनाने वाले एबी डिविलियर्स ने आगे कहा- ऐसे ही सूर्यकुमार यादव भी संघर्ष कर रहे हैं। मैं तो सिर्फ उनसे यही कहना चाहूंगा कि वह अपने प्लान को चेंज न करें और न ही पैनिक हों। अगर ऐसा करते हैं तो संघर्ष बढ़ सकता है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सूर्यकुमार यादव लगातार 3 मैचों में खाता नहीं खोल सके।

क्रिकेट वर्ल्ड के सीनियर 360 डिग्री बल्लेबाज एी डिविलियर्स ने आगे कहा- ऐसा संभव नहीं है कि आप हर मैच में 40 गेंदों में सेंचुरी जड़ें। यह मैंने बैंगलोर टीम में खेलने के दौरान सीखा। चिन्नास्वामी का क्राउड मुझसे हर मैच में ऐसे ही शतक की उम्मीद करता था। मैं भी खुद से ऐसा ही चाहता था, लेकिन यह संभव नहीं है। मैं तो सिर्फ इतना ही कहूंगा कि वह अभी सेकंड गियर में हैं। उनके इस फेज का भी सम्मान करिए। वह जल्द ही फॉर्म में वापसी कर लेंगे।