IPL 2023: वो बेदम पिटाई, आंखों में आंसू, बर्बाद हो गया था करियर, आज भी अपमान की आग में जल रहे हैं कुलदीप यादव

Kuldeep Yadav vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव ने गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 28वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ अपना जादू बिखेरा।

kuldeep yadav ipl vs kkr
नई दिल्ली: जिस फ्रैंचाइजी ने बेआबरू करके टीम से बाहर का रास्ता दिखाया था। उसी के खिलाफ अपना बेस्ट प्रदर्शन देना हर खिलाड़ी की ख्वाहिश होती है। पिछले सीजन ही इस सपने को जी चुके कुलदीप यादव का बदला अबतक पूरा नहीं हुआ है। तभी तो गुरुवार रात दिल्ली की ओर से इस ‘चाइनामैन’ ने कोलकाता नाइटराइडर्स की कमर ही तोड़ दी। लगातार दो गेंदों में दो विकेट लेकर केकेआर को ऐसे बैकपुट में धकेला, जिससे टीम कभी उबर ही नहीं पाई।

लगातार दो गेंद में दो विकेट

बाएं हाथ के अपरंपरागत स्पिनर ने दो विकेट लिए। लगातार दो गेंदों पर लिए और दोनों ही बल्लेबाज का नाम ‘रॉय’ था। इनमें एक अंग्रेज था तो दूसरा भारतीय। यह घटना केकेआर की पारी के 15वें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर हुई। कुलदीप यादव ने सबसे पहले केकेआर के लिए डेब्यू कर रहे जेसन रॉय को स्टंप्स पर फ्लाइट डिलीवरी के साथ आउट किया। बल्लेबाज ने स्लॉग स्वीप की कोशिश की, लेकिन कैच आउट हो गए।


15 रन देकर दो शिकार

वार्नर ने 10वें ओवर में गेंद कुलदीप यादव को सौंपी थी, जिनका स्वागत रॉय ने छक्का लगाकर किया। कुलदीप के पहले ओवर में 10 रन बने। केकेआर के लिए सर्वाधिक 43 रन बनाने वाले जेसन रॉय की पारी का अंत 15वें ओवर में हुआ। कुलदीप ने फिर अगली ही गेंद पर अनुकूल रॉय (0) को एलबीडब्ल्यू आउट किया हालांकि हैट्रिक लेने से चूक गए। कुलदीप ने तीन ओवर में सिर्फ 15 रन देकर दो विकेट चटकाए।

KKR से व्यक्तिगत दुश्मनी!

सबसे पहली बार साल 2012 में कुलदीप यादव को मुंबई इंडियंस ने मौका दिया था, लेकिन उन्हें असल पहचान दिलाई कोलकाता नाइटराइडर्स ने, जहां वह 2014 से 2021 तक रहे। 2018 में केकेआर ने उन्हें 5.80 करोड़ में खरीदा था, लेकिन इस साल उन्हें सिर्फ दो करोड़ रुपए मिले थे। 2019 में 9 मैचों में मौका मिला था। इसी सीजन में आरसीबी के खिलाफ उनकी ऐसी पिटाई हुई थी कि मैदान पर ही आंखों से आंसू छलक उठे थे। एक ओवर में 27 रन और अपने चार ओवर के कोटे में कुल 59 रन खर्च करने के बाद वह IPL में भारत की ओर से सबसे महंगे स्पिनर बन गए थे। 2020 में टीम ने उन्हें 5 मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। मगर 2021 में एक भी मैच नहीं खिलाया गया। 2022 में कुलदीप यादव को दिल्ली ने अपने साथ जोड़ा।

निकली हुई तोंद के साथ एक ही ओवर में हाफने लगे शोएब अख्तर

जैसे-तैसे जीती दिल्ली
वर्षाबाधित मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को चार विकेट से हराकर दिल्ली ने आईपीएल के इस सत्र में पहली जीत दर्ज करने के साथ प्लेआफ की उम्मीदें भी कायम रखी है। पिछले पांचों मैच हार चुकी दिल्ली को प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिये यह मैच हर हालत में जीतना था। केकेआर पहली बैटिंग करते हुए सिर्फ 127 रन ही बना पाया। बारिश के कारण एक घंटा विलंब से शुरू हुए मैच में दिल्ली ने लक्ष्य चार गेंद बाकी रहते छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।