IPL 2023 M Dhoni Fan Sold Bike: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच देखने के लिए एक फैन गोवा से बेंगलुरु पहुंचा। इस फैन ने धोनी को देखने के लिए अपनी बाइक बेच दी।
मैच में हालांकि फैंस को निराशा हाथ लगी। धोनी आखिरी में मैदान पर उतरे और एक गेंद में एक रन बनाया। जिस तरह का माहौल था लग ही नहीं रहा था कि चेन्नई का ही यह मैदान है। खैर, इस दौरान हजारों की भीड़ के बीच एक पोस्टर दिखा, जिसपर लिखा था- मैंने अपनी बाइक सिर्फ धोनी को देखने के लिए बेच दी। गोवा से यहां पहुंचा हूं। देखते ही देखते यह पोस्टर बॉय सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पोस्टर बॉय कौन है और क्या वाकई उसने ऐसा किया इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब कोई फैन इस तरह से सामने आया है। इससे पहले एक फैन पोस्टर के साथ आया था कि जब तक विराट शतक नहीं लगा लेते वह शादी नहीं करेगा। ऐसे ही एक पोस्टर था कि घरवाले समझ रहे होंगे कि बेटा स्कूल गया है। इससे समझा जा सकता है कि क्रिकेटरों की दीवानगी किस कदर फैंस के सिर चढ़कर बोलती है।
मैच में इसलिए भी हाईप थी, क्योंकि मौजूदा दौर के दो महान खिलाड़ियों के बीच यह मैच खेला गया। एक ओर विराट कोहली थे जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेल रहे थे तो दूसरी ओर, एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे थे। हालांकि, हैरान करने वाली बात यह रही कि धोनी सिर्फ एक गेंद खेलने उतरे, जबकि विराट कोहली 6 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए।
मैच भले ही 8 रनों से चेन्नई सुपर किंग्स के नाम रहा, लेकिन बैंगलोर ने भी मैच में कम चौके-छक्के नहीं बरसाए। कुल मिलाकर फैंस के लिए यह मैच पैसा वसूल रहा। टी-20 में कम ही मैच इस तरह का देखने को मिलता है, जब दोनों तरफ से रन बरसे।