कोलकाता नाइटराइडर्स के स्पिनरों ने मिलकर रॉयल चैलेंसजर्स बैंगलोर के 9 बल्लेबाजों को आउट किया। बैंगलोर की 81 रनों की हार के बाद बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने जमकर लताड़ लगाई है।
लक्ष्य का पीछा करते समय मैच के पांचवें ओवर में सुनील नरेन ने कोहली को बोल्ड कर डु प्लेसिस के साथ शुरुआती विकेट के लिए उनकी 44 रन की साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने डु प्लेसिस को बोल्ड कर बैंगलोर की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। बांगड़ ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगा कि हमारे कुछ बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने से बच सकते थे। इस मुद्दे पर हम खिलाड़ियों से बात करेंगे। टी20 खेल का छोटा प्रारूप है और यहां आप बहुत जल्दी लय गंवा देते हैं।’
बांगड़ ने कहा, ‘हमारे कई बल्लेबाजों को स्पिनरों ने छकाया और गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी किनारा पर लगी या उसके पास से गुजरी। हमने दबाव में स्पिनरों को खेलने में शायद गलती की।’ नरेन (16 रन पर दो विकेट), चक्रवर्ती (15 रन पर चार विकेट) और पदार्पण कर रहे सुयश शर्मा (30 रन पर तीन विकेट) की केकेआर की स्पिन तिकड़ी ने मिलकर नौ विकेट चटकाए। बांगड़ ने कहा कि नरेन और चक्रवर्ती जैसे अबूझ स्पिनरों से निपटने के लिए बल्लेबाजों को आगे निकल कर खेलना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘आपको कोशिश करनी चाहिए और जितना संभव हो उतना आगे खेलना चाहिए। अगर आप थोड़ा भी ‘स्क्वेयर’ खेलते हैं तो यह जोखिम भरा हो सकता है। सीधे खेलना बहुत महत्वपूर्ण है। हम इससे सीख सकते हैं।’ शार्दुल ठाकुर ने हालांकि अपने प्रदर्शन से मैच में एकतरफा कर दिया था।