MS Dhoni Virat Kohli meeting: आईपीएल में जैसे महेंद्र सिंह धोनी साल 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए आ रहे हैं। ठीक वैसे ही विराट कोहली आईपीएल के पहले सीजन से आरसीबी के साथ जुड़े हुए हैं।
मैच के बाद मैदान पर दिखा धोनी-विराट का ब्रोमांस
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 24वां मैच बीते सोमवार 17 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भले ही धोनी और विराट एक दूसरे के आमने-सामने हो। लेकिन मुकाबला खत्म होने के बाद दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली।माही और कोहली के बीच भारतीय टीम से काफी अच्छी बॉन्डिंग है। ऐसे में दोनों की टीमें जब भी आईपीएल में एक दूसरे से भिड़ती हैं तो दोनों के बीच हमेशा शानदार बॉन्डिंग देखने को मिलती है। मैच से पहले या मैच के बाद एमएस और विराट एक दूसरे से बात करने का समय निकाल ले थे।
पथिराना ने आखिरी ओवर में 19 रन बचाए, काम न आईं मैक्सवेल-प्लेसिस की पारियां
ऐसा ही हमें चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए बैंगलोर और चेन्नई के मैच के बाद देखने को मिला। विराट और धोनी एक दूसरे से बात करते हुए और जमकर हस्ते हुए नजर आ रहे थे, जिसने जमकर सुर्खियां बटोरी। दोनों की बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके अलावा बात करें मैच की तो, चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 227 रन का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा था, जिसको हासिल करने से बैंगलोर 8 रन से चूक गई।