IPL 2023: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केवीन पीटरसन का मानना है कि विराट कोहली को अपने आईपीएल टीम आरसीबी को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स के जुड़ जाना चाहिए। विराट पहले सीजन से आरसीबी के साथ जुड़े हैं। इस दौरान उन्होंने टीम की कप्तानी भी लेकिन उनकी फ्रेंचाइजी एक बार भी चैंपियन नहीं बन सकी।
पीटरसन से ट्वीट किया, ‘समय आ गया है कि विराट राजधानी की फ्रेंचाइजी से जुड़े। भारत के पूर्व कप्तान कोहली 2008 में लीग के शुरुआती सत्र से ही आरसीबी के साथ हैं। उन्होंने लंबे समय तक टीम की कप्तानी करने के बाद 2021 में इस जिम्मेदारी को छोड़ दिया था।
16वें सीजन में कोहली ने जड़ा दो शतक
आईपीएल 2023 कोहली के लिए व्यक्तिगत रूप से काफी शानदार रहा। उन्होंने अपनी टीम के लिए 14 मैचों में 139 के स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहा। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। गुजरात के खिलाफ निराशाजनक हार से कोहली भी हताश नजर आए।
हालांकि पीटरसन ने ट्वीट कर कोहली को दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने का जो सलाह दिया है उसकी बिल्कुल ही कम संभावना है कि ऐसा कुछ भविष्य में कभी होगा। कोहली ने एक इंटरव्यू में साफ तौर पर कहा था कि वह जब तक आईपीएल खेलेंगे आरसीबी के साथ बने रहेंगे।
बता दें कि विराट कोहली की घरेलू टीम दिल्ली ही रही है। वह दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलकर इंटरनेशनल टीम में जगह बनाई थी लेकिन आईपीएल के लिए जब पहले ऑक्शन में उन्हें खरीदने की बात आई तो दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने उन्हें नहीं खरीदा।
विराट कोहली आईपीएल में पहले ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने किसी एक टीम के लिए 7 हजार से भी अधिक रन बनाए हैं। कोहली की पहचान बनाने में आरसीबी का भी बहुत बड़ा हाथ है। ऐसे में वह अब किसी अन्य फ्रेंचाइजी के साथ मुश्किल ही जुड़े।