IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 13वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के रिंकू सिंह के पांच छक्कों की चर्चा कम नहीं हुई है। हालांकि गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल के घर में उनकी मां की हालत बिगड़ गई। मैच में निराशाजनक खेल के बाद यश की मां ने खाना छोड़ दिया था।
यही कारण है कि आखिरी ओवर में बेटे के खिलाफ लगे पांच छक्के के बाद यश दयाल की मां राधा दयाल बेसुध हो गईं थी। सिर्फ इतना ही इसके बाद उन्होंने सदमें में खाना पीना भी छोड़ दिया था लेकिन काफी समझाने बुझाने के बाद अब उनकी हाल स्थिर हो पाई है।
केकेआर और गुजरात के बीच मुकाबले के बाद यश के पिता चंद्रपाल दयाल ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘कल का दिन हमारे लिए किसी दुस्वप्न की तरह था।’ उन्होंने कहा, ‘यह सब खेल का एक हिस्सा है। खेल में ऐसा समय आता है। खेल ही क्यों जिंदगी में भी आपको असफलताएं मिलती हैं लेकिन ऐसे में समय में सबसे जरूरी ये है कि आपको मजबूत रहना होता है।’
रिंकू और यश एक ही टीम से खेलते हैं घरेलू क्रिकेट
बता दें कि रिंकू सिंह और यश दयाल घरेलू क्रिकेट में एक ही टीम से खेलते हैं। दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त भी लेकिन आईपीएल में दोनों की टीमें अलग-अलग है। हालांकि रिंकू और केकेआर के साथियों ने मैच के बाद यश दयाल का ढांढस बंधाया था। टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि यह खेल का एक हिस्सा है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब किसी गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाज ने पांच छक्के लगाए हैं।
राशिद ने ली थी हैट्रिक
केकेआर और गुजरात के बीच खेले गए मैच में सिर्फ रिंकू सिंह ही नहीं गुजरात के धाकड़ स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने मैच में लगातार तीन गेंद पर तीन विकेट लेकर अपना हैट्रिक भी पूरा किया था। राशिद ने मैच में राशि ने मैच में शार्दुल ठाकुर, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को लगातार तीन गेंद पर आउट कर इतिहास रच दिया। राशिद सीजन-16 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने हैं।