IPL: एक गलतफहमी और हो गया कांड! वरना 7 साल पहले ही दम दिखा चुके होते हरप्रीत भाटिया

हरप्रीत सिंह भाटिया अपने अच्छे दौर में आईपीएल खेलना चाहते थे। 2017 में उनके सिलेक्शन की पूरी उम्मीद थी, लेकिन एक दुखद घटना ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। मगर हरप्रीत ने हिम्मत नहीं हारी।

 

IPL: एक गलतफहमी और हो गया कांड! वरना 7 साल पहले ही दम दिखा चुके होते हरप्रीत भाटिया

हरप्रीत सिंह भाटिया पंजाब किंग्स की ओर से लगातार प्रभावित कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के रणजी कप्तान भाटिया के पास घरेलू क्रिकेट का जबरदस्त अनुभव है। हरप्रीत इस वक्त इसलिए चर्चा में हैं, क्योंकि उन्होंने 11 साल बाद आईपीएल में वापसी की है। पुणे वारियर्स के लिए 2012 में आखिरी मैच खेलने के बाद हरप्रीत को अब पंजाब किंग्स ने 16वें सीजन में अपनी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया। मगर हरप्रीत की कहानी भयंकर टेढ़ी है। सिर्फ एक गलतफहमी के चलते बाएं हाथ के इस बैटिंग ऑलराउंडर का पूरा करियर दांव पर लग गया। वरना आज वह टीम इंडिया के लिए भी खेलते नजर आ सकते थे।

 

  • गिरफ्तारी की अफवाह

    गिरफ्तारी की अफवाह

    कहानी 2017 की है, जब हरप्रीत भाटिया अपने करियर के पीक पर थे। मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 211 रन बना चुके थे और उन्हें पूरी उम्मीद थी कि जल्द होने वाले आईपीएल ऑक्शन में उन्हें अच्छी कीमत पर कोई भी टीम खरीद लेगी। नीलामी से ठीक पहले हरमीत सिंह नाम के क्रिकेटर को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मगर गलतफहमी में हरमीत सिंह की जगह हरप्रीत सिंह की नाम और फोटो छप गई।

     

  • RCB ने भी नहीं खिलाया

    RCB ने भी नहीं खिलाया

    बस फिर क्या था। हर फ्रैंचाइजी ने हरप्रीत सिंह से दूरी बना ली और किसी ने उनपर बोली तक नहीं लगाई। बाद में गलती करने वाले मीडिया चैनल ने माफी मांगते हुए खबर का खंडन किया और सफाई भी पेश की, लेकिन तबतक बड़ा नुकसान हो चुका था। हालांकि हरप्रीत को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बतौर रिप्लेसमेंट सरफराज खान की जगह स्क्वॉड में शामिल जरूर किया, लेकिन उन्हें कभी खेलने का मौका नहीं मिला।

     

  • घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार

    घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार

    हरप्रीत सिंह, मनदीप सिंह और जयदेव उनादकट अंडर-19 टीम के वो प्लेयर्स थे, जिन्हें साल 2010 में कोलकाता नाइटराइडर्स में जगह मिली थी। अगले साल पुणे ने 2011 में उन्हें खेलने का मौका दिया। खराब सीजन के बाद हरप्रीत ने दोबारा घरेलू क्रिकेट का रुख किया और लगभग 5 हजार रन और 15 सेंचुरी जमाई।

  • दमदार वापसी

    दमदार वापसी

    अब पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 के लिए हरप्रीत भाटिया को 40 लाख रुपये में खरीदा। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा में 11 अगस्त 1991 को पैदा होने वाले हरप्रीत ने 2008 से 2017 तक मध्यप्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेला साल 2022-23 में विजय हजारे ट्रॉफी की सात पारियों में हरप्रीत ने 516 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं।