IPL Auction 2023: BCCI ने फ्रेंचाइजियों को चेताया, इन भारतीय खिलाड़ियों पर लग सकता है बैन, मुंबई का स्पिनर भी है शामिल

IPL Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने सभी 10 फ्रेंचाइजियों को आगाह किया है कि पांच भारतीय गेंदबाज जिन पर बैन लगने की संभावना है। ये सभी नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। जिन पर बैन लगने के आसार हैं उनमें मुंबई इंडियंस का स्पिनर भी शामिल है।

तनूष कोटियान
तनूष कोटियान

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए मिनी ऑक्शन की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर, शुक्रवार को कोच्चि में किया जाएगा। इसमें कुल 405 खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर किया है जिसमें से 87 स्लॉट्स को भरे जाएंगे। इस नीलामी में सभी 10 टीमें आगामी सीजन के लिए बोली लगाने उतरेगी लेकिन इस बीच बीसीसीआई ने इन फ्रेंचाइजियों को चेताते हुए उन खिलाड़ियों के नाम को बताया है जिस पर बैन लगने की संभावना है। इसमें मुंबई के स्पिनर तनुष कोटियान का नाम भी शामिल है।

दरअसल बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को एक मेल किया है जिसमें उपलब्ध खिलाड़ियों की लिस्ट दी गई है। इनमें पांच ऐसे खिलाड़ियों के नाम को जोड़ा गया है जो ऑक्शन के लिए उपलब्ध तो हैं लेकिन उन पर बैन का खतरा है। ऐसे में नीलामी से ठीक पहले फ्रेंचाइजियों की चिंता बढ़ गई है।

रणजी ट्रॉफी में तनुष दिखाया था कमाल

तनुष कोटियान ने हला ही में मुंबई के लिए रणजी मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। उनके इस दमदार खेल के कारण ही मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल की थी। तनुष ने आईपीएल 2023 की नीलामी में खुद को रजिस्टर किया है।

तनुष के अलावा रोहन कुन्नुमल (केरल), अपूर्व वानखेड़े (विदर्भ), चिराग गांधी (गुजरात) और रामकृष्ण घोष (महाराष्ट्र) को संदिग्ध कार्रवाई के लिए रिपोर्ट किया गया है। गेंदबाजी से प्रतिबंधित खिलाड़ियों में मनीष पांडे (कर्नाटक), अरमान जाफर (एमसीए), रितिक चटर्जी (सीएबी) और महाराष्ट्र के अजीम काजी हैं।

इन खिलाड़ियों पर भी लग चुका है बैन

हालांकि बीसीसीआई ने अभी बैन को लेकर संभावित खिलाड़ियों के नाम को बताया है लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी जिन पर बैन लगाया जा चुका है। इससे पहले कर्नाटक के मनीष पांडे, एमसीए के अरमान जाफर, बंगाल के चटर्जी और महाराष्ट्र के अजीम काजी की गेंदबाजी पर बैन लग चुका है।