बिलासपुर में बना IPL फैन पार्क, 22 व 23 अप्रैल को दर्शक बड़े पर्दे पर देखेंगे मैच

इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन चला हुआ है। आईपीएल T20 मैचों के लिए देश के 45 शहरों में फैन पार्क बनाकर लोगों को बड़ी स्क्रीन पर इन मैचों का सीधा प्रसारण किया जा रहा है।

वहीं इन 45 शहरों में हिमाचल प्रदेश के दो शहर ऊना व बिलासपुर को शामिल किया गया। ऊना में टाटा आईपीएल फैन पार्क के आयोजन के बाद अब 22 व 23 अप्रैल को होने वाले आईपीएल मैच को लेकर दो दिनों के लिए डियारा सेक्टर स्थित नगर परिषद ग्राउंड में फैन पार्क बनाया जा रहा है, जिसमें फ्री एंट्री रहेगी।

जानकारी देते हुए बीसीसीआई सीनियर टूर्नामेंट समिति के सदस्य विशाल जगोता ने कहा कि नगर परिषद बिलासपुर ग्राउंड में बन रहे फैन पार्क में लोगों की फ्री एंट्री रहेगी। पूरे पार्क को खेल ग्राउंड की तर्ज पर सजाया जा रहा है, ताकि बड़ी स्क्रीन पर होने वाले इन आईपीएल मैचों के दर्शक पूरा आनंद ले सके। इसके साथ ही फैन पार्क में किड्स सेक्शन रहेगा, जहां नन्हे बच्चे खेलकूद और मिनी नेट प्रैक्टिस एरिया भी बनाया जाएगा, जहां क्रिकेट प्रेमी क्रिकेट मैच खेल भी सकते हैं।
वहीं विशाल जगोता ने बिलासपुर में फैन पार्क बनाए जाने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, बीसीसीआई सचिव जय शाह व आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल का आभार जताते हुए इसे दर्शकों के लिए एक यादगार पल होने की बात कही है।