एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत को श्रीलंका से 6 विकेट की हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही उसका टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय हो गया है। स्टार प्लेयर्स से भरी टीम इंडिया ने रोहित के तूफानी 72 रनों की बदौलत 8 विकेट पर 173 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक गेंद शेष रहते मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया।
भारतीय टीम में शामिल हर खिलाड़ी अपने आप में स्टार है। उसकी स्टार पावर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कप्तान रोहित के अलावा ऋषभ पंत और केएल राहुल IPL में टीमों के कप्तान हैं, जबकि भुवनेश्वर, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन कप्तानी कर चुके हैं। इसके अलावा भी टीम में शामिल अन्य खिलाड़ियों की फैन फॉलोइंग जबर्दस्त है और इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी-अपनी टीमों के लिए मैच विनिंग परफॉर्मेंस भी करते आए हैं, लेकिन एशिया कप में अभी तक कई दिग्गजों का बुरा हाल रहा है। श्रीलंका के खिलाफ मैच की बात करें तो एक-दो नहीं पूरे 7 खिलाड़ी भारत की हार के विलेन रहे।
केएल राहुल 6 रन पर आउट
पूरे टूर्नामेंट में अगर कोई एक खिलाड़ी सभी मैच खेलते हुए फ्लॉप रहा तो वह इकलौते केएल राहुल हैं। राहुल श्रीलंका के खिलाफ भी कुछ कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह अच्छी शुरुआत का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया।
विराट कोहली का नहीं खुला खाता
पिछले दो मैचों में हाफ सेंचुरी जड़ने वाले विराट कोहली बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। भारत का स्कोर 11 पर एक विकेट था तो वह 13 पर दो विकेट हो गया। इससे अतिरिक्त दबाव बना। कोहली अगर कुछ देर रुकते तो हो सकता है कि भारत 200 पार होता।
हार्दिक पंड्या बैट और बॉल दोनों से फेल
मौजूदा दौर के सबसे बड़े ऑलराउंडरों में शामिल हार्दिक पंड्या बैट और बॉल दोनों से फेल रहे। उन्होंने 17 रन बनाए तो गेंदबाजी में 4 ओवरों में 35 रन खर्च कर डाले। श्रीलंका जैसी टीम के खिलाफ इस तरह का प्रदर्शन कहीं से भी उनके कद को नहीं दर्शाता है।
ऋषभ पंत सबसे बड़े विलेन
अनप्रेडिक्टेबल ऋषभ पंत की हालत एक बार फिर ‘ढाक के तीन पात’ रही। वह मैदान पर आए और कब चले गए पता ही नहीं चला। उनके खाते में भी 17 रन थे। सोशल मीडिया पर सबसे अधिक निशाने पर पंत ही हैं।
दीपक हुड्डा ने फिर किया निराश
दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़ा था तो लगा वह किसी भी क्रम पर बैटिंग करने में सक्षम हैं। लेकिन अब तक मिले हर मौके पर दीपक ने निराश किया। वह यहां भी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए।
भुवनेश्वर कुमार ने की बच्चों जैसी बॉलिंग
कभी डेथ ओवर्स में सबसे बड़ा खतरा माने जाने वाले भुवनेश्वर की धार और रफ्तार दोनों गायब रही। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के बाद परफॉर्म ही नहीं किया। इस मैच में भी उन्होंने 4 ओवरों में 30 रन खर्च किए, इसमें अहम मौके पर 19वें ओवर के 14 रन भी शामिल हैं।