ईरान में महिलाओं के हिजाब को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन ने व्यापक रूप ले लिया है. कई देशों ने ईरानी महिलाओं के विरोध प्रदर्शन का समर्थन भी किया है. प्रदर्शनकारी महिलाएं हिजाब के विरोध में अपने बाल काट रही हैं. इस बीच यूरोपीय संसद (EU) में स्वीडिश राजनेता अबीर अल सहलानी ईरानी महिलाओं के समर्थन में अपने बाल काट लिए.
दरअसल, स्ट्रासबर्ग में यूरोपीय संघ की बहस को संबोधित करते हुए अबीर अल सहलानी ने ईरान में हिजाब के विरोध में हो रहे प्रदर्शन का समर्थन करते हुए ईरान सरकार को घेरा और भरी संसद में अपने बाल काट लिए. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अबीर अल सहलानी ने ईरान में महिलाओं के विरोध प्रदर्शन में हो रही हिंसा को बिना शर्त तत्काल रूप से रोकने की मांग करते हुए कहा कि जब तक ईरान की महिलाएं स्वतंत्र नहीं हैं हम आपके साथ खड़े रहेंगे. वीडियो में उन्हें बाल काटते हुए देखा जा सकता है.
वहीं ईरान में हो रहे प्रदर्शन के दौरान कई लोगों के मौत की भी खबरें आती रही हैं. ईरान ह्यूमन राइट्स (IHR) के मुताबिक, ईरान में हो रहे देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
अबीर अल सहलानी ने अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा विरोध में बाल काटने की परंपरा हजारों साल पुरानी है. जो यह दर्शाता है कि अत्याचारी सरकार से ज्यादा शक्तिशाली जनता का क्रोध होता है. जो ईरान की महिलाओं के पास पर्याप्त है. यूरोपीय संघ को भी वही साहस दिखाना चाहिए और उन्हें पूरा समर्थन देना चाहिए.
Yahoo
गौरतलब है कि ईरान में 22 वर्षीय महिला महसा अमीनी को पुलिस ने 13 सितंबर को गिरफ्तार किया था. जिस पर सही से हिजाब ना पहनने का आरोप लगाया गया था. 16 सितंबर को महसा अमीनी की मौत हो जाती है. जिसके बाद ईरान में हिजाब को लेकर महिलाओं का आक्रोश भड़क उठता है और देशव्यापी आंदोलन शुरू हो जाता है. जिसमें स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं से लेकर ईरानी महिलाएं शामिल हैं.