Iraq: 22 साल की YouTuber बेटी अकेले तुर्की में रहती थी, गुस्साए पिता ने गला घोंटकर मार डाला, देशभर में विरोध

Indiatimes

इराक में एक यूट्यूबर को उसी के पिता ने गला घोंटकर मार डाला. 22 साल की तिबा अली (Tiba al-Ali) 31 जनवरी को सो रही थी, तभी उसके पिता ने उसकी जान ले ली. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस परिवार में कुछ झगड़े चल रहे थे और गुस्से में पिता ने अपनी ही बेटी की जान ले ली. पिता ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इस हत्या की खबर के सामने आने के बाद पूरे इराक में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. बीते रविवार को बहुत से लोग सुप्रीम जुडिशियल काउंसिल के सामने पहुंचे और नारेबाज़ी की.

पिता ने बेटी को मार डाला

youtuber killed by father protests erupt in Iraq Twitter

इराक के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता, साद मान (Saad Maan) ने बीते शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि 31 जनवरी को दिवानिया (Diwaniya) में ये घटना घटी. तिबा अली तुर्की में रहती थी और अपने परिवार से मिलने इराक आई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हत्या से एक दिन पहले ही एक पारिवारिक मसला सुलझाने में पुलिस ने मदद की थी. साद मान ने आगे कहा कि अगले दिन आई इस खबर ने सभी को चौंका दिया है.

परिवार ने अली का अपहरण किया?

youtuber killed by father protests erupt in Iraq Twitter

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा कि तिबा अली जनवरी में अरेबियन गल्फ़ कप खेल रही इराक की फुटबॉल टीम को सपोर्ट करने आई थी. इसी दौरान उसके परिवार ने उसका अपहरण कर लिया. अली को नशीली दवाई देकर ज़बरदस्ती उसके घर ले जाया गया. जहां उसके पिता ने उसकी हत्या कर दी. पिता ने पुलिस के पास जाकर अपना गुनाह कुबूल किया. पिता का कहना था कि उसने परिवार की इज़्ज़त बचाने के लिए ऐसा किया है.

तुर्की में अकेले रहती थी अली

AFP को गोपनीयता की शर्त पर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये पारिवारिक झगड़ा कई सालों पुराना है. 2017 में अली अपने परिवार के साथ तुर्की गई थी लेकिन उसने वापस आने से मना कर दिया. तब से वो तुर्की में अकेले ही रहती थी.

मानवाधिकार एक्टिविस्ट हाना एदवार (Hanna Edwar) ने AFP को बताया कि अली का भाई उसका यौन शोषण करता था. इसलिए उसने तुर्की में ही रहने का निर्णय लिया. अली के पिता इससे खुश नहीं थे.

YouTube पर पॉपुलर थी अली

Al Jazeera के अनुसार, अली तुर्की में अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी पर वीडियोज़ बनाती थी. इन वीडियोज़ में कई बार अली का मंगेतर भी नज़र आता था. अली के वीडियोज़ काफ़ी पॉपुलर हैं और उनकी अच्छी फ़ैन फ़ोलोइंग थी.

सोशल मीडिया पर अली के एक दोस्त ने कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग्स शेयर किए हैं, जिसमें अली ने भाई द्वारा यौन शोषण किए जाने की बात की है. हालांकि ये वीडियोज़ सही है या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. YouTube पर अली के 23000 से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स थे.

इराक में हत्या का विरोध

 

हत्या की खबर ने इराक को एक बार फिर झकझोर दिया है. लोग सड़कों पर उतर आए और अली को न्याय देने की मांग करने लगे. कुछ प्रदर्शकों ने अली के पिता को मौत की सज़ा देने की मांग की है. इराक में महिलाओं के साथ हिंसा और ऑनर किलींग पर कड़े कानून नहीं बनाए गए हैं.

पिछले साल इराक में महसा अमिनी की हत्या के बाद भी लोग सड़कों पर उतर आए थे. हिजाब का विरोध कर रहे सैंकड़ों लोगों ने अपनी जान भी गंवाई.