IRCTC लाया है कर्नाटक के कुर्ग और मैसूर घुमाने के लिए शानदार पैकेज, महज इतना है किराया

अगर आप अगस्त के महीने में कर्नाटक घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के तहत आपको कर्नाटक की खूबसूरत जगहें कुर्ग और मैसूर घूमने का मौका मिल रहा है। इन दिनों आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए कई टूर पैकेज लेकर आ रहा है। इसी कड़ी में उसने हाल ही में कर्नाटक के इस शानदार टूर पैकेज को लॉन्च किया है। कर्नाटक का काफी खूबसूरत सांस्कृतिक इतिहास रहा है। यहां पर आपको घूमने के लिए कई शानदार जगहें मिलेंगी। दुनिया भर से कई पर्यटक यहां हर साल घूमने के लिए आते हैं। अगर आप भी कर्नाटक घूमने की योजना बना रहे हैं, तो आपको बिना देर किए आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की बुकिंग करा लेनी चाहिए। आइए जानते हैं कर्नाटक के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से –
IRCTC Tour Package Jewels of Karnataka

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत 13 अगस्त 2022 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से होगी। इस पैकेज का नाम Jewels of Karnatka है।
इस पैकेज के तहत आपको कूर्ग के कावेरी निसार धाम, ओंकारेश्वर मंदिर, राजा की सीट, तालकावेरी, भाग मंडल और मैसूर के महाराजा पैलेस, सेंट फिलोमेना चर्च, श्रीरंगपटना, चामुंडी हिल्स, वृंदावन गार्डन और बेंगलुरु में घूमने का मौका मिल रहा है।
IRCTC Tour Package Jewels of Karnataka
आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज कुल 5 दिन और 4 रातों का है। इस पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करने की सुविधा मिल रही है। यात्रा के दौरान आपके खाने पीने से लेकर रुकने की पूरी व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी। इसके अलावा आपको ट्रेवल इंश्योरेंस की सुविधा भी इस पैकेज के साथ मिल रही है।
अगर आप अकेले कर्नाटक घूमने की योजना बना रहे हैं, तो ऐसे में आपको 26,800 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 21,420 रुपये है। तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर ये किराया 20,825 रुपये है। वहीं बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा।