IRCTC Latest Updates: 14 जुलाई से पहले कई ट्रेनों में LHB कोच, भारतीय रेल ने तैयार की कायाकल्‍प की योजना

पटना. भारतीय रेल यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए लगातार आधुनिकीकरण को बढ़ावा देने में जुटा है. इसी क्रम में कई यात्री ट्रेनों में LHB कोच (लिंक हॉफमैन बुश कोच) लगाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है. इससे न केवल यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी, बल्कि ट्रेनों की रफ्तार भी पहले के मुकाबले ज्‍यादा हो जएगी. भागलपुर से प्रस्‍थान करने वाली या फिर भागलपुर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनों में लाल रंग वाली LHB कोच लगाने की योजना है. फिलहाल इन ट्रेनों में ब्‍लू कलर वाले ICF (इंटिग्रल कोच फैक्‍ट्री) कोच लगे हैं. बता दें कि LHB कोच आईसीएफ कोच के मुकाबले ज्‍यादा सुविधायुक्‍त होते हैं. साथ ही यह कोच ज्‍यादा रफ्तार से पैदा होने वाले झटके को सहने में भी सक्षम होते हैं.

भारतीय रेल देशभर में ट्रेनों में एलएचबी कोच लगा रहा है, ताकि सुविधाएं बढ़ने के साथ ही ट्रेनों की रफ्तार भी ज्‍यादा हो सके. बता दें कि ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्‍त होने की स्थिति में LHB कोच में आईसीएफ कोच के मुकाबले कम नुकसान होता है. जानकारी के अनुसार, भागलपुर दानापुर इंट‍रसिटी एक्‍सप्रेस, वनांचल एक्‍सप्रेस, जमालपुर हवाड़ा एक्‍सप्रेस, फरक्‍का एक्‍सप्रेस आदि में श्रावणी मेला शुरू होने से पहले LHB कोच लगा दिए जाएंगे. इंडियन रेलवे का भागलपुर से होकर गुजरने वाली या फिर यहां से प्रस्‍थान करने वाली सभी मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनों में LHB कोच लगाने की योजना है. कुछ सप्‍ताह पहले ही भागलपुर-किउल रेलखंड पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई गई थी.

Special Train: पटना और बरौनी से चलेंगी परीक्षा स्‍पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल 

भागलपुर से प्रस्‍थान करने वाली या फिर इस रूट से गुजरने वली कई ट्रेनों में पहले ही LHB कोच लगाए जा चुके हैं. इन ट्रेनों से आईसीएफ कोच हटाए जा चुके हैं. भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला सुपरफास्‍ट, भागलपुर-अजमेर शरीफ एक्‍सप्रेस, भागलपुर-दादर एक्‍सप्रेस, अंग एक्‍सप्रेस, गरीब रथ, न्‍यू फरक्‍का एक्‍सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल आदि ट्रेनों में पहले ही आधुनकि LHB कोच लगाए जा चुके हैं. इससे इन ट्रेनों की न सिर्फ रफ्तार बढ़ी है, बल्कि यात्री सुविधाओं का भी विस्‍तार हुआ है.

LHB कोच के रैक
घोषित ट्रेनों में LHB कोच जल्‍द से जल्‍द लगाने की योजना है. रेलवे की प्‍लानिंग 14 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेले से पहले इन सभी ट्रेनों में LHB कोच लगाने की है. उच्‍चाधिकारियों ने बताया कि इन ट्रेनों के लिए LHB कोच के रैक मिल भी चुके हैं. अब बस इन कोचों को घोषित ट्रेनों में लगाकर उसे ऑपरेशनल करने की तैयारी है. यह काम 14 जुलाई से पहले पूरा करने की कोशिश है.