IRCTC ने इस स्टेशन पर खोला ट्रेन जैसा रेस्टोरेंट, आप भी पत्नी और बच्चों को करा लाएं यहां डिनर

फैमिली के साथ अगर आप भी रेस्टोरेंट में खाने-पीना का मन बना रहे हैं, तो भारतीय रेलवे द्वारा मध्य प्रदेश के इटारसी स्टेशन पर लांच किया गया किया गया ‘रेस्टोरेंटऑन व्हील्स’ में जाकर खाने-पीने का मजा ले सकते हैं। यहां आप अपनी बीवी और बच्चों के साथ रेल में खाना खाने जैसा अनुभव करा सकते हैं।

irctc launches restaurant on wheels at itarsi station
IRCTC ने इस स्टेशन पर खोला ट्रेन जैसा रेस्टोरेंट, आप भी पत्नी और बच्चों को करा लाएं यहां डिनर

बाहर खाने पीने की बात आती है, तो हम सभी को क्या चाहिए होता है, यही कि खाना अच्छा हो और एम्बियंस भी मस्त हो, जिससे फोटोज या इंस्टाग्राम पर रील्स डालने की बात आए तो किसी भी तरह की कोई कमी न छूटे। आने वाले वीकेंड पर अगर आपका भी मन कहीं घूमने-फिरने का कर रहा है, तो इस बार अपने बीवी-बच्चों को ट्रेन जैसे दिखने वाले रेस्टोरेंट में ले जाएं, जहां जाकर आपको एकदम रेल में बैठने जैसे एहसास होगा। जी हां, ‘रेस्तरां ऑन व्हील्स’ की अपनी लिस्टिंग को आगे बढ़ाते हुए, भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश के इटारसी स्टेशन पर एक और रेल कोच लांच किया है। रेल मंत्रालय ने ट्विटर और फेसबुक पर लॉन्च की घोषणा की थी। चलिए आपको इस शानदार रेल रेस्टोरेंट के बारे में बताते हैं।

प्रमुख विशेषताऐं – Key features

-key-features

‘रेस्तरां ऑन व्हील्स’ आपको नाम से ही पता चल गया होगा, इसमें लोगों को कोच के अंदर बैठाकर एक स्वादिष्ट खाना खिलाया जाता है। चमचमाते लाल रंग के एक्सटीरियर और आकर्षक बेज-व्हाइट-ब्राउन इंटीरियर के साथ ‘रेस्तरां ऑन व्हील्स’ यहां आने वाले कस्टमर्स को एक अच्छा टेस्टी फूड एक्सपीरियंस देती है। रेस्टोरेंट का नाम ‘आहार’ है और ये न केवल सफर करने वाले लोगों के लिए बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी खुला रहेगा। कभी सस्ता खाने का मन करे तो चले आएं दिल्ली की उन 6 जगहों पर, जहां मिलता है केवल 100 रुपए में खाना

ऐसे और भी रेस्टोरेंट – More such restaurants

-more-such-restaurants

मध्य रेलवे ने 26 फरवरी, 2020 को पश्चिम बंगाल के आसनसोल स्टेशन पर ‘रेस्तरां ऑन व्हील्स’ खोला था। मध्य रेलवे जोन के नागपुर डिवीजन द्वारा 4 फरवरी, 2020 को महाराष्ट्र के नागपुर रेलवे स्टेशन पर भी एक और रेस्तरां खोला गया। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई में भी व्हील्स रेस्टोरेंट देखा जा सकता है। ये सभी रेस्टोरेंट खूबसूरत इंटीरियर डिजाइनिंग से सजाए गए हैं और नार्थ, साउथ और कॉन्टिनेंटल खानों के यहां भोजन करने का एक अलग ही अनुभव प्रदान करते हैं। रेस्तरां यात्रियों और आम जनता दोनों के लिए चौबीसों घंटे खुले हैं। आखिर क्यों इतनी खास है दिल्ली के चांदनी चौक की पराठें वाली गली, कभी आप भी चखकर देखिए यहां का स्वाद

ट्रेनों में खाना – Food in trains

-food-in-trains

इसके अलावा, भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए सफर को एक नया अनुभव देने के लिए खाने के अनुभव में लगातार सुधार भी कर रहा है। यहां खाना न केवल आप पहले से बुक कर सकते हैं बल्कि सीधे आईआरसीटीसी की वेबसाइट से भी ऑर्डर किया जा सकता है। भारतीय रेलवे के साथ डोमिनोज आने से भी खाने के शौकीनों के लिए ट्रेन यात्रा को और भी बेहतर बना दिया है। दिल्ली-एनसीआर के इन ‘Cinema Hall’ में शायद ही कभी गए होंगे आप, मूवी के साथ शौक की हर चीज मिलती है यहां