यात्रियों की मांग पर रामायण सर्किट यात्रा ट्रेन फिर शुरू होने वाली है। ट्रेन में कुल 600 यात्री सफर कर सकेंगे।
आईआरसीटीसी तीर्थयात्रियों के लिए 18 नवंबर से रामायण सर्किट यात्रा ट्रेन संचालित करेगा। यह यात्रा 18 दिन की होगी, जिसमें तीर्थयात्रियों को प्रभु श्रीराम से जुड़े स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यात्रियों की मांग को देखते हुए 18 नवंबर को दोबारा इस ट्रेन को चलाया जाएगा। ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इसके जरिये यात्रियों को अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, काशी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम एवं भद्रचलम के दर्शन कराए जाएंगे।
ट्रेन में थर्ड एसी श्रेणी की बोगियां होंगी, जिसमें कुल 600 यात्री सफर कर सकेंगे। ट्रेन में दो श्रेणी में टिकट उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने आगे बताया कि कंफर्ट क्लास में एक व्यक्ति के ठहरने पर प्रति व्यक्ति 68,980 रुपये व दो-तीन व्यक्तियों के एक साथ रुकने पर प्रति व्यक्ति 59,980 रुपये का पैकेज होगा। जबकि सुपीरियर क्लास में यह क्रमश: 82,780 रुपये व 71,980 रुपये है।
ट्रेन में बोर्डिंग की सुविधा दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर एवं लखनऊ से रहेगी। गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन में आईआरसीटीसी केकार्यालय या वेबसाइट www.irctctourism.com पर बुकिंग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त 8287930902, 8287930908 व 8287930909 नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं।