Donald Trump Twitter: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया है। इस पर डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब ट्विटर सही हाथों में है। माना जा रहा है कि ट्विटर पर डोनाल्ड ट्रंप की वापसी हो सकती है। इस बीच कुछ ऐसा हुआ है, जिससे ऐसा लगने लगा कि ट्रंप सच में ट्विटर पर वापस आ गए हैं।
वॉशिंगटन: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया है। एलन मस्क के ट्विटर का मालिक बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट बहाली की चर्चा हो रही है। इस बीच एक ट्विटर अकाउंट ने कुछ ऐसा किया, जिससे माना जाने लगा कि सच में डोनाल्ट ट्रंप का अकाउंट बहाल कर दिया गया है। दरअसल @TheUltGmr यूजर नेम वाले ट्विटर अकाउंट ने अपना नाम बदल दिया और Donald J. Trump रख दिया। TheUltGmr एक गेमिंग और ट्रोलिंग से जुड़ा वेरीफाइड अकाउंट है।
वेरीफाइड अकाउंट को देख कर हर किसी को पहली नजर में लगा कि डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी हो गई है। अटकलों को और मजबूती देने के लिए एक ट्वीट किया गया, जिसके बाद तो जैसे ये तय हो गया कि एलन मस्क की मेहबानी ट्रंप पर हो गई है। इस अकाउंट ने ट्वीट किया, ‘शुक्रिया एलन मस्क, वापस आकर अच्छा लग रहा है। आशा है कि सभी नफरत करने वालों और लूजर्स को मैं याद आता रहा!’ सिर्फ ध्यान से देखने पर पता चलता है कि ये एक फर्जी अकाउंट है।
नाम बदलना आसान है
ट्विटर पर यूजर नेम एक ही रहता है, लेकिन नाम कभी भी बदला जा सकता है। TheUltGmr ने इसी का फायदा उठाया। एलन मस्क के ट्विटर का मालिक बनते ही उसने ट्रोल करने के लिए नाम बदल कर डोनाल्ड ट्रंप रख दिया। हालांकि यूजर नेम देख कर पता लग रहा था कि ये एक फर्जी अकाउंट है। लेकिन फिर भी कई लोग ब्लू टिक और नाम देख कर मानने लगे कि सच में ये ट्रंप का ही अकाउंट है। जबकि अगर डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट सर्च किया जाए तो वह नहीं मिलेगा। ट्विटर की ओर से एक ब्लॉग जरूर मिलेगा, जिसमें बताया गया है कि @realDonaldTrump का अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड है।
क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को एलन मस्क के ट्विटर का मालिक बनने पर सराहना की। हालांकि उन्होंने प्लेटफॉर्म पर वापसी से इनकार कर दिया। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने लंबे समय तक अनिश्चितता और अटकलों के बाद गुरुवार को देर रात 44 बिलियन डॉलर में कंपनी को खरीद लिया। ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि ट्विटर अब समझदार हाथों में है। अब ये कट्टरपंथी वामपंथी और पागलों द्वारा नहीं चलाया जाएगा जो वास्तव में हमारे देश से नफरत करते हैं।’