फर्स्‍ट एसी कोच में खाना फ्री में होता है या देने पड़ते हैं पैसे? जानें प्रीमियम ट्रेन की कुछ अनसुनी बातें

राजधानी एक्‍सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेन में पहली बार सफर करने के दौरान यात्री के मन में कई सवाल होते हैं। यात्रियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब यहां दिए गए हैं।

is food free in rajdhani express train know about some facts
फर्स्‍ट एसी कोच में खाना फ्री में होता है या देने पड़ते हैं पैसे? जानें प्रीमियम ट्रेन की कुछ अनसुनी बातें

ट्रेन का सफर बहुत सुहाना होता है। ज्‍यादातर लोग जनरल, स्‍लीपर और थर्ड एसी में सफर करते हैं। फर्स्‍ट और सैकंड एसी में सफर करने वालों की संख्‍या बहुत कम है। ऐसा इसलिए क्‍याेंकि किसी भी ट्रेन में फर्स्‍ट और सेकंड एसी का किराया स्‍लीपर और थर्ड एसी के मुकाबले बहुत ज्‍यादा होता है। आपको बता दें कि भारत में लगभग 22, 593 ट्रेनें चलती हैं। इनमें से राजधानी, दुरंतो और शताब्‍दी को प्रीमियम कैटेगरी में शामिल किया गया है। ये वो ट्रेनें हैं, जिनमें खाना भी सर्व किया जाता है। हालांकि कई लोगों को राजधानी एक्सप्रेस में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर कंफ्यूजन है। लोग जानना चाहते हैं कि ट्रेन में खाना फ्री मिलता है या नहीं। ट्रेन के फर्स्‍ट एसी में कितने कैबिन होते हैं। अगर आप भी पहली बार राजधानी एक्‍सप्रेस में सफर करने जा रहे हैं, तो ट्रेन से जुड़ी जरूरी बातें जरूर जान लें।

​राजधानी के फर्स्‍ट एसी की कीमत

वैसे तो ट्रेन का किराया आपकी जर्नी पर डिपेंड करता है। यानी आपको कितनी दूर जाना है , उस के हिसाब से किराया तय होता है। लेकिन राजधानी के फर्स्‍ट क्‍लास में सफर करना फ्लाइट से सफर करने के बराबर होता है। आमतौर पर फर्स्‍ट एसी में सफर करने के लिए यात्री को लगभग 3000-6000 रु खर्च करने होंगे। (फोटो साभार : Indiatimes.com)

​राजधानी एक्सप्रेस में कितनी सीटें होती हैं?

राजधानी एक्सप्रेस में अब 72 नए बर्थ हैं। भारतीय रेलवे ने मुंबई सेंट्रल-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए एक एक्‍स्‍ट्रा थ्री-टियर एसी कोच जोड़ दिए हैं, जिससे थर्ड एसी कोचों की कुल संख्या 11 हो गई है।

​राजधानी एक्सप्रेस का सबसे अच्‍छा रूट

राजधानी एक्सप्रेस के कुछ रूट बहुत पॉपुलर हैं। इनमें कोलकाता राजधानी (12301), कोलकाता राजधानी (12302), कोलकाता राजधानी (12305) बेस्‍ट रूट माने जाते हैं।

​क्या राजधानी एक्सप्रेस फुल एसी है?

भारतीय रेलवे में राजधानी एक्सप्रेस एक प्रीमियम ट्रेन है। ये पूरी तरह से एयर कंडीशन्ड है।

​फर्स्ट एसी में केबिन क्या है?

राजधानी के फुल एसी फर्स्ट क्लास कोच में आठ केबिन दो कूप के साथ और हाफ एसी फर्स्ट क्लास कोच में तीन केबिन एक कूप के साथ होते हैं। बता दें कि 2 बर्थ (1 निचला + 1 ऊपरी) वाले डिब्बे को कूप कहा जाता है और 4 बर्थ (2 निचला + 2 ऊपरी) वाले डिब्बों को केबिन कहा जाता है।

​क्या राजधानी में खाना फ्री है?

नहीं, राजधानी एक्सप्रेस में खाना फ्री नहीं है। सभी क्‍लास में भोजन सर्व किया जाता है। लेकिन इसकी लागत पहले से ही आपके टिकटों में शामिल कर ली जाती है। टिकट बुक करते समय, आपके लिए यह चुनना ऑप्शनल है कि आप सफर के दौरान भोजन लेना चाहते हैं या नहीं।