लड़की है या आफत, स्कूटी के साथ कर बैठी कुछ ऐसा-हंसाएगा वीडियो

स्टैंड लगाए बिना ही स्कूटी को खड़ी कर कुछ ऐसी चलती बनी

इंटरनेट की दुनिया से क्या कुछ कभी छिप पाया है,आज भी हम एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देख आप हंसी नहीं रोक पाएंगे। लड़की व उसकी स्कूटी का ये वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वायरल हो रहा है,जो कोई भी उसे देख रहा है, हंसता ही रह जा रहा है। कुछ तो ये भी कह रहे हैं, लड़की (Ladki) है या आफत। वीडियो में लड़की भुलक्कड़ दिख रही है। फनी वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।

अगर आप भी इस वीडियो को देख रहे हैं तो आपको पता चल जाएगा कि लड़की स्कूटी चलाते हुए एक शो रूम के बाहर पहुंचती है। वह स्कूटी को वहां खड़ा कर भीतर जाने लगती है,तभी कुछ ऐसा होता है जो अमूमन नहीं होता। क्योंकि लड़की स्कूटी पार्क करने के दौरान उसका स्टैंड लगाना ही भूल गई। स्कूटी (Scooty) बिना स्टैंड पर लगाए वो जैसे ही आगे बड़ी स्कूटी नीचे गिर गई। ये अलग बात है कि उसने फुर्ती दिखाते हुए तुरंत स्कूटी उठा ली।बात यही तक खत्म नहीं हो जाती है, लडकी स्कूटी उठाकर जैसे ही खुद को संभालने की कोशिश करती है तो पास में खड़ी बाइक में से जा टकराती है। भुलक्कड़ लड़की की ऐसी हरकत देख हर कोई हंसेगा। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर bhutni_ke_memes नाम के पेज पर भी अपलोड है।