क्या असम में ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे सही में बन रही रही सड़क और रेलवे लाइन?

Indiatimes

इन दिनों सोशल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इनमें पानी के नीचे सड़क और रेलवे लाइन वाली सुरंग दिखाई दे रही है. इस तीन तस्वीरों वाले एक कोलाज को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर भारत के असम की है. इसमें बताया जा रहा है कि असम में ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे सड़क और रेलवे लाइन बनाई गई है. 

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स ने जब इस तस्वीर की पड़ताल की तो पता चला कि यह दावा झूठा है. वायरल हो रही तस्वीरें भारत की नहीं, बल्कि यूरोप की हैं. एक तस्वीर डेनमार्क और जर्मनी के बीच पानी के नीचे एक निर्माणाधीन सड़क और रेलवे लाइन सुरंग की है. ये फेहमर्न बेल्ट द्वारा डिजायन की गई है. वहीं दूसरी तस्वीर नॉर्वे में प्रस्तावित हुई फ्लोटिंग सुरंग के डिजाइन की तस्वीर है.  

Viral Fake ImageQuint

बता दें कि वायरल हो रही तस्वीरों में दावा किया गया कि “मोदी हैं तो मुमकिन है. भारत की पहली पानी के नीचे सड़क व रेलवे लाइन, यह असम में ब्रह्मापुत्र नदी के नीचे बनी लगभग 14 किलोमीटर लंबी सुरंग है.  

 

 

इसके अलावा भी कई सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को भारत का बता कर झूठे दावे कर रहे हैं. 

वहीं वायरल हो रही एक तस्वीर अमेरिकी मैगजीन GPS World पर पब्लिश एक स्टोरी में देखने को मिली. यह स्टोरी मार्च 2020 में पब्लिश हुई थी. स्टोरी के मुताबिक, ये सुरंग पानी के नीचे डेनमार्क और जर्मनी के बीच यात्रा को आसान बनाने के लिए बनाई गई है. जबकि दूसरी तस्वीर Engineering News-Record पर साल 2013 में पब्लिश हुए एक आर्टिकल में पाई गई तस्वीर है.