क्या आपकी कार में भी नहीं हो पाती है अच्छी कूलिंग? तो गर्मी में इन तरीकों से मिल सकती है शिमला जैसी ठंडक

क्या आपकी कार में भी नहीं हो पाती है अच्छी कूलिंग? तो गर्मी में इन तरीकों से मिल सकती है शिमला जैसी ठंडक

Car Ac Tips: कार का एसी कैसे करेगा तेज कूलिंग

गर्मी के दिनों में तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी के कारण लोग काफी परेशान नजर आते हैं। मतलब घर के बाहर निकलने पर पसीना आ जाता है। पारा भी 40 डिग्री सेल्सियस के पार ही नजर आता है। इसलिए लोग गर्मी से बचने के लिए पंखे और कूलर की जगह पर एसी का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि ये ही इस मौसम में आपको गर्मी से बचा सकता है। ये तो हो गई घर की बात, लेकिन अगर आपको घर के बाहर जाना है और वो भी अपनी कार में। तो ऐसे में कार में बैठते ही कितनी गर्मी लगती है, ये तो आप समझ सकते हैं। दरअसल, लोग गर्मी के मौसम में अपनी कार की कूलिंग को लेकर परेशान रहते हैं। अगर आपके साथ भी ये दिक्कत है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप कुछ टिप्स एंड ट्रिक को अपनाकर अपनी कार को ठंडा कर सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं…
Car Ac Tips: कार का एसी कैसे करेगा तेज कूलिंग
सर्विस का ध्यान रखेंअपनी कार के एसी की सर्विस का ध्यान रखें। कभी भी किसी लोकल मैकेनिक से इसकी सर्विस न करवाएं। कोशिश करें कि सर्विस सेंटर जाकर ही अपनी कार के एसी की सर्विस करवाएं। इससे एसी तेज कूलिंग करने में मदद करता है।
पार्किंग ठीक जगह करें

कई लोग अपनी कार को कहीं भी पार्क कर देते हैं। अगर आप दफ्तर की पार्किंग में कार को खड़ा कर रहे हैं या कहीं और, तो कोशिश करें कि किसी पेड़ के नीचे या छाया वाली जगह पर कार को पार्क करें।दरअसल, जब कार धूप में खड़ी रहती है, तो इससे अंदर का तापमान ज्यादा हो जाता है। इससे एसी ऑन करने के बाद कूलिंग होने में समय लगता है। इसलिए छाया में गाड़ी खड़ी करके आप एसी ऑन करने के बाद तुरंत कूलिंग पा सकते हैं।

शीशों को हल्का खोलकर रख सकते हैं
  • अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार के अंदर गर्मी न हो, जिससे एसी चलाते ही कार के अंदर कूलिंग बन जाए। तो इसके लिए आप अपनी कार के शीशों को हल्का खुला रख सकते हैं। हालांकि, इस दौरान कार कवर लगाना न भूलें।