मुम्बई के कोंकणी परिवार में ईशा कोप्पीकर का जन्म हुआ था. ईशा ने लाइफ साइंसेज से ग्रेजुएशन किया है. कॉलेज के एक फोटोशूट के कारण उनका मॉडलिंग की दुनिया में आना हुआ.
ईशा का मॉडलिंग की तरफ झुकाव हुआ और उन्होंने एड शूट में हिस्सा लेना शुरू कर दिया. उन्होंने कई ब्रांड्स के लिए शूट किए. इसके बाद 1995 में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भाग लिया और मिस टैलेंट का खिताब जीता.
ईशा का झुकाव फिर मनोरंजन की दुनिया में हुआ और उन्होंने साउथ की फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. यहां उन्हें काफी सफलता मिली और उन्होंने बहुत सी फिल्में की. फिर उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा.
ईशा ने फिल्म ’फिदा’ और ’राहुल’ में छोटे किरदारों के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद ’प्यार इश्क और मोहब्बत’ में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया.
विभिन्न फिल्में करने के बाद ईशा ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म ’कम्पनी’ में काम किया. फिल्म में ’खल्लास’ गाने पर उनके ग्लैमर्स अवतार और डांस ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इसके बाद से ईशा बॉलीवुड में चर्चा का विषय बन गई और उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्में कीं.
फिल्मी कॅरियर में उछाल के बाद एक समय ऐसा भी आया जब ईशा की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी होने लगीं. कॅरियर ग्राफ नीचे गिरने के बाद ईशा ने 2009 में बिजनेसमैन टिम्मी नारंग से शादी कर ली.
प्रीति जिंटा और लीना मोगरे ने ईशा को टिम्मी से मिलवाया था. टिम्मी की पर्सनैलिटी ने ईशा को अट्रैक्ट किया और वे एक दूसरे के करीब आ गए. ईशा ने साल 2014 में बेटी रियाना को जन्म दिया.
बहुत कम लोग जानते हैं कि ईशा ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ड है. वे इसमें आगे करियर बनाना चाहती थीं लेकिन ऐसा हो नहीं सका. फिल्मी करियर पर ब्रेक लगने के बाद ईशा ने पॉलिटिकल करियर पर ध्यान दिया और भाजपा को जॉइन किया.