ईशा शरवानी आज 29 सितम्बर को अपना 37वां बर्थडे मना रही हैं। ईशा उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्हें बॉलीवुड में शुरुआत में तो अच्छी पहचान मिली लेकिन करियल में वो सफलता नहीं मिल पाई जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी। ईशा शरवानी की फिल्म ‘किसना’ का वो गाना ‘जो है अलबेला मदनैनो वाला’ काफी फेमस हुआ था, जिसमें उनके साथ विवेक ओबेरॉय लीड रोल में थे। हालांकि, ये और बात है कि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। क्रिकेटर ज़हीर खान के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहीं ईशा अब एक बच्चे को बतौर सिंगल मदर पाल रही हैं। आइए, जानते हैं कहां हैं ईशा के बारे में सबकुछ और जानें अब वह कहां हैं क्या कर रही हैं।
-
1/10
गुजरात में हुआ था ईशा का जन्म
ईशा का जन्म गुजरात में आज ही के दिन 1984 को हुआ। ईशा ने 13 साल की उम्र से डांसिंग की ट्रेनिंग शुरू की। ईशा ने अलग-अलग डांस फॉर्म कलरीपयट्टू, कथक, छऊ डांस में महारथ हासिल की है। ईशा ने मलकम डांस की भी ट्रेनिंग ली है।
-
2/10
पापा थाइलैंड में बौद्ध भिक्षु बन गए
ईशा के पिता देव इसारो ऑस्ट्रेलियन क्रिश्चियन फैमिली में पले-बढ़े और बाद में थाइलैंड में बौद्ध भिक्षु बन गए। इसके बाद वह हिन्दुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक ध्रुपद सीखने के लिए इंडिया आ गए। यहां आकर उनकी मुलाकात इंडियन क्लासिकल सिंगर दक्षा सेठ से हुई जो गुजरात में रहती थीं। ईशा का एक भाई ताओ इसारो भी है। ईशा फिलहाल अपने बेटे के साथ पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं।
-
3/10
करीब 8 साल तक लंबे रिलेशनशिप में रहीं
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा शरवानी इंडियन क्रिकेटर ज़हीर खान के साथ करीब 8 साल तक लंबे रिलेशनशिप में रहीं। हालांकि, दोनों में से किसी ने इस बात को स्वीकार नहीं किया के वे रिलेशनशिप में थे। हालांकि, दोनों अक्सर पार्टियों और इवेंट्स में एक-दूसरे के साथ ही नजर आया करते थे। चर्चा है कि दोनों की मुलाकात पहली बार इंडियन क्रिकेट टीम के इवेंट में हुई थी जहां ईशा ने अपना डांस परफॉर्म दिया था।
-
4/10
एक-दूसरे से अलग होने का फैसला
कहते हैं कि यहीं से दोनों के बीच पहचान हुई, फिर दोस्ती हुई और यह रिश्ता प्यार में बदल गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले थे लेकिन साल 2012 में दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया।
-
5/10
रितिक रोशन के साथ डांस की हुई तारीफ
ईशा ने कभी अपने फिल्मी करियर के बारे में सोचा नहीं था। डांस करते समय ईशा पर सुभाष घई की नजर पड़ी थी और उन्होंने बिना ऑडिशन के ही उन्हें अपनी फिल्म ‘किसना’ (2005) के लिए ,सिलेक्ट कर लिया। सुभाष ने उन्हें विवेक ओबेरॉय के ऑपोजिट लीड रोल के लिए चुन लिया। ईशा रितिक रोशन के Hide & Seek कमर्शल एड में उनके साथ डांस पार्टनर के रूप में भी नजर आईं, जिसके लिए उन्हें जमकर तारीफें भी मिलीं।
-
6/10
हिन्दी के अलावा साउथ की फिल्में
हालांकि, इसके बाद भी ईशा ने स्टेज पर डांस करना जारी रखा। इसके बाद उन्हें ‘दरवाजा बंद रखो’, ‘यू मी और हम’, ‘लकी बाय चांस’, ‘करीब करीब सिंगल’ जैसी कुछ और गिनी-चुनी फिल्में कीं। इसके अलावा उन्होंने कुछ तमिल और मलयाली फिल्में भी कीं।
साल 2012 में ईशा डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा 5’ में भी नजर आईं और पैरों में चोट लगने के कारण टॉप 3 में होने के बावजूद उन्हें निकलना पड़ा था।
-
7/10
रैम्प पर बेटे के साथ आई थीं नजर
ईशा फिलहाल सिंगल मदर के तौर पर अपने बेटे Luca को पाल रही हैं। ईशा इंस्टाग्राम पर अपने बच्चे के साथ अक्सर कुछ न कुछ पोस्ट किया करती हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों से हटकर बेटे को लेकर सबसे अधिक सुर्खियां उन्होंने तब बटोरीं जब तुरुअनंतपुरम में वह एक फैशन शो में उसके साथ दिखीं। बेटे के साथ वह रैम्प पर नजर आईं।
-
8/10
ईशा ने कहा- वह मेरा पार्टनर इन क्राइम है
बाद में ईशा ने ‘बॉम्बे टाइम्स’ से बातचीत में काफी कुछ खुलकर बताया था। उन्होंने कहा था, ‘लुका जैसे बेटे को पाकर मैं लकी महसूस करती हूं जो अपनी मां को बेहद प्यार करता है। वह मेरा पार्टनर इन क्राइम भी है और हम साथ में ढेर सारा फन भी करते हैं। उसे रोप डांस पसंद है और इसे वह लॉन्ग सोलो के रूप में अपने अंदाज में परफॉर्म करता है। जब वह परफॉर्म कर रहा होता है तो चाहता है कि उसे कोई देखता रहे। मैं उसे कभी स्टेप्स को लेकर दवाब नहीं दिया, वह हमें देखकर सीखता है।’
-
9/10
अपने दम पर अपने बच्चे को पाल रहीं
ईशा ने कहा था कि वह इंडिपेंडेंट महिला हैं और अपने दम पर अपने बच्चे को पाल रही हैं।
-
10/10
बच्चे को पालने का अनुभव काफी सुखद
उन्होंने बच्चे को पालने के अनुभव को काफी सुखद भी बताया। ईशा का कहना है कि बच्चे को पालते हुए वह उससे काफी कुछ सीख भी रही हैं।