भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का चौथा मैच 17 जून (शु्क्रवार) को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट में होगा. भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है. सीरीज में अगर भारत को बने रहना है तो उसे चौथे मैच को हर हाल में जीतना होगा. भारतीय टीम टी20 सीरीज में 1-2 से पीछे है. आइए हम आपको इस मैच की ड्रीम इलेवन चुनने के लिए कुछ टिप्स बताते हैं.
साउथ अफ्रीका ने टी20 सीरीज में भारत के खिलाफ अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी20 मैच में भारत को 7 विकेट से हराया था. उसके बाद दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम भारत को 4 विकेट से हराने में सफल रही. वहीं तीसरे मैं टीम इंडिया ने वापसी की और साउथ अफ्रीका को 48 रन से हराया. इस तरह भारत इस सीरीज में 1-2 से पीछे है.
कप्तान- ईशान किशन, 3 मैच में 164 रन
उपकप्तान- डेविड मिलर, 3 मैच में 87 रन
विकेटकीपर- ऋषभ पंत
बल्लेबाज- टेंबा बावुमा, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर
ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या, ड्वेन प्रिटोरियस
गेंदबाज- कागिसो रबाडा, भुवनेश्वर कुमार, एनरिक नॉर्किया
ईशान किशन का धमाल
ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. वह इस सीरीज में अब तक 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं. पिछले तीन मैचों में ईशान किशन का लेखा-जोखा देखा जाए तो उन्होंने 76, 34 और 54 रन की पारियां खेली हैं. इस तरह वह तीन मुकाबलों में 164 रन बना चुके हैं. चौथे मैच में टीम इंडिया को एक बार फिर उनसे ताबड़तोड़ पारी की उम्मीद होगी.
वहीं, साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने भी अपनी टीम के लिेए बेहतरीन बैटिंग की है. पहले मैच में उन्होंने 64 रन बनाए थे. जबकि दूसरे मैच में 20 रन की पारी खेली. हालांकि तीसरे मैच में 3 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. उन्होंने इस सीरीज में अब तक 87 रन बनाए हैं. डेविड मिलर बड़े खिलाड़ी हैं. वह किसी भी मैच में गेंदबाजों पर भारी पड़ सकते हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका की टीम
भारत की टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), अर्शदीप सिंह, आवेश खान युजवेंद्र चहल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुडा, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक.
यह भी पढ़ें
इंग्लैंड की टीम में क्रेग ओवरटन के जुड़वा भाई की एंट्री, न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिला तो बनेगा इतिहास
SL vs AUS: श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया की पारी 189 रन पर समेटी, दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में की बराबरी
साउथ अफ्रीका की टीम: टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरी क्लासेन, केशव महराज, डेविड मिलर, लूंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, वायने पर्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डेर डुसेन.