सोलन के जाने माने लीनस क्लब द्वारा, तीज का त्यौहार, धूमधाम से मनाया गया। लीनस क्लब की महिलाओं ने , क्लब की अध्यक्ष ,मीनाक्षी महाजन की ,अध्यक्षता में , तीज के त्यौहार पर , ओजस्विनी कार्यक्रम का आयोजन किया। क्लब की महिला सदस्य ,इस कार्यक्रम में, रंग बिरंगी आकर्षक पोशाकों में शामिल हुई। कई तरह की, प्रतियोगिताओं का आयोजन भी, इस तीज के पर्व पर, आयोजित किया गया । क्लब की सभी महिलाओं ने ,इस मौके पर, खूब मौज मस्ती की ,और नाच गा कर ,इस त्यौहार को मनाया । सभी ने ,इस दौरान एक दुसरे के लिए ,मंगल भविष्य की कामना भी की।
इस मौके पर क्लब की ,कोषाध्यक्ष बिंदु प्लाटिया,ने कहा कि ,वह प्रत्येक वर्ष तीज का त्यौहार, धूमधाम से मनाते हैं | उन्होंने बताया कि ,तीज को , हरियाली के पर्व के नाम से भी ,जाना जाता है | यह त्यौहार, वह पिछले 20 वर्षों से,इसी तरह धूमधाम से मना रहे है। सभी महिलाएं ,श्रृंगार कर के आती है। कई तरह की प्रतियोगिताओं, का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि, सभी महिलाएं आज के दिन, मेहंदी लगाती है और विशेष तौर पर, कांच की चूड़ियां डालती हैं। यह त्यौहार, महिलाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
वहीँ प्रतियोगिता में ,विजय हासिल कर, मिसिज़ तीज बनी, इष्टा शर्मा ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की ,वह क्लब की प्रधान ,मीनाक्षी महाजन का , तीज पर बेहतरीन कार्यक्रम ,आयोजित करने पर धन्यवाद करती है। उन्होंने कहा कि, वह पिछले कई वर्षों से ,यह त्यौहार धूम धाम से मना रही है। यह त्यौहार पती की ,समृद्धि के लिए मनाया जाता है ,जिसे सभी महिलाऐं बड़े ही धूम धाम से मनाती है।