अलग-थलग पड़ा जनजातीय क्षेत्र भरमौर, गैहरा के पास पहाड़ से चट्टानें गिरने का सिलसिला जारी

भरमौर। भरमौर नेशनल हाई-वे पर गैहरा के पास हो रहे भूस्खलन से जनजातीय उपमंडल भरमौर का संपर्क कट गया है। दो दिनों से यहां पर चट्टानें और मलबा गिरने का सिलसिला जारी है, जिसके चलते जिला मुख्यालय समेत कांगड़ा जिला की ओर आने जाने वाले यात्रियों को भी खूब परेशान होना पड़ रहा है, वहीं सड़क के दोनों ओर वाहनों की भी लंबी कतारें लगी हुई हैं।

भरमौर नेशनल हाई वे पर गैहरा के पास रविवार सुबह भूस्खलन का दौर आरंभ हुआ था, जिसके बाद एनएच प्रबंधन ने सड़क को यातायात के लिए दो बार बहाल भी कर दिया, लेकिन बड़े भूस्खलन की यहां बनी अंशका के चलते रात के समय वाहनों की आवाजाही बंद रखी गई।

सड़क के ऊपरी तरफ बड़ी बड़ी दरारें आ गई हंै और कभी भी यहां पर बड़ा भूस्खलन हो सकता है। हांलाकि एन एच प्रबंधन ने सड़क के दोनों ओर मशीनरी तैनात कर रखी है। लेकिन बार बार भूस्खलन होने से प्रबंधन के लिए सड़क बहाल रखना चुनौती बना हुआ है।