मनाली. हिमाचल प्रदेश के मनाली में हाम्पटा पास से लापता हुआ इजरायली टूरिस्ट मिल गया है. उसे पुलिस टीम ने खोज लिया है. इजरायली टूरिस्ट को लाहौल स्पीति के छतरू में कैंपिंग साइट से बरामद किया गया है.
दरअसल, युवान और रोन नाम के दो इजरायली टूरिस्ट हाम्प्टा होते हुए लाहौल स्पीति की तरफ आ रहे थे. इनमें से युवान तो लाहौल के कोकसर में पहुंच गया था, लेकिन रोन पीछे रह गया और बाद में कोकसर पुलिस पोस्ट पर इसकी सूचना दी.
लाहौल पुलिस के अनुसार, रविवार रात को उन्हें सूचना मिली थी. सोमवार सुबह पुलिस की टीम युवक की तलाश के लिए निकली और उसे छतरू में कैंपिंग साइट से बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार, युवक सुरक्षित था. बाद में सोमवार शाम को लाहौल पुलिस की टीम ने युवक को मनाली पुलिस टीम के हवाले कर दिया था.
मनाली और लाहुल प्रशासन ने सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम रवाना कर दी थी. इसके अलावा, मनाली से एक टीम चॉपर में तलाश के निकली थी. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि यह इजरायली पर्यटक नौ जून को मनाली से हामटा -छतडू ट्रेक पर निकले थे.
ट्रैकिंग के दौरान लापता होते हैं युवा
हिमाचल के मनाली और लाहौल स्पीति में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. दरअसल, बहुत से युवा रास्ते में पीछे छुट जाते हैं और फिर रास्ता भटक जाते हैं. वहीं, कई बार बिना गाइड और अकेले जाने के चलते भी ट्रैकर जंगल में भटकने और गिरने से काल का ग्रास बन जाते हैं. मनाली के आसपास लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं.