महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना हमारा संकल्प: जयराम ठाकुर
राज्य में रिवाज बदलने एवं फिर से भाजपा सरकार बनाने के लिए जयराम ठाकुर दिन-रात मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के गाड़ागुशैणी में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र शौरी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। गाड़ागुशैणी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र हमारा वादा है। हम कांग्रेस की तरह झूठे वादे नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पांच साल में प्रदेश के हर क्षेत्र का विकास किया।
जयराम ठाकुर ने कहा कि रविवार को हमारी पार्टी का घोषणा पत्र जारी हुआ। हमारी सरकार वर्तमान में बीपीएल परिवार की बेटियों की शादियों के लिए 31 हजार दे रही है और आने वाले समय में 51 हजार रुपये इन बेटियों के खाते में डालेंगे, यह हमार वादा है। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही बेटियों को स्कूटी देंगे। गरीब परिवारों को एक साल में 3 सिलेंडर भरकर देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की 72 लाख की आबादी में से 36 लाख के करीब महिलाओं की संख्या हैं। हमारी सरकार ने आधी आबादी को पूरा हक दिलाने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं जिसका लाभ प्रदेश की महिलाएं उठा रहीं हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देने का भी वादा भी हम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग बोलते हैं हम महिलाओं के खाते में 1500 रुपये डालेंगे। यह सब झूठे वादे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने 2012 में कहा था हर घर से नौकरी देंगे। 2012 में बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी, वह भी नहीं दिया।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह वोट पांच साल के लिए नहीं है, 25 साल के विकास के लिए है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी मजबूत होने चाहिए और बंजार से सुरेंद्र शौरी भी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने हिमाचल में पांच साल गरीब के करीब रहकर काम किया। आपके बीच कांग्रेस वाले भी वोट मांगने आएंगे, वो वोट मांगने किसके लिए आ रहे हैं। कांग्रेस ने तो राहुल को चुनावों के दिनों में यात्रा पर भेज दिया है। कांग्रेस वाले कहते हैं यहां ये नहीं हुआ, वो नहीं हुआ। कांग्रेस ने कभी विकास किया ही नहीं तो उन्हें हमारे कार्यकाल में हुआ विकास कहां से दिखेगा। उन्होंने कहा कि इस बार हिमाचल में रिवाज बदलेंगे, फिर से भाजपा सरकार बनाएंगे।