एक स्वस्थ समाज बनाने व देश को आगे बढ़ाने के लिए बालिकाओं को मजबूत करना बहुत जरूरी है। यह बात घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी ने बाल विकास विभाग द्वार घुमारवीं द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
उन्होने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रही है। लेकिन अभी भी बेटियों की मजबूती के लिए काम करना पड़ेगा। इस में हम सभी को सहयोग करना होगा। क्योंकि केवल सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं से ही बेटियां मजबूत नहीं होंगी। बल्कि इसके लिए सभी को अपने-अपने स्तर पर योगदान देना होगा।
उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सब को एक अभियान चलाना होगा तथा एक ऐसा वातावरण तैयार करना होगा। जिससे बेटियां बिना किसी डर के आगे बढ़ सकें। इस के लिए हमें निरंतर काम करना होगा। इस अवसर पर जहां बेटियों व महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए वहीं केक काट कर बालिका दिवस भी मनाया गया। वहीं बहुत सी महिलाएं अपने घरों से तरह-तरह के पकवान लेकर आई, जिन का आनंद राजेश धर्माणी ने भी लिया। महिलाओं की पाक कला की जमकर तारीफ की गई। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी रंजना, बीएमओ घुमारवीं पुष्पेंद्र राणा, प्रधान ग्राम पंचायत घुमारवीं अनीता शर्मा, घुमारवीं कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा, पार्षद कपिल शर्मा, फुलां चंदेल, व सभी वृत्त पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थे।