शिमला व कोटखाई में पड़ा IT का छापा, शराब व्यापारी के घर तफ्तीश जारी….

May be an image of money and text that says 'Income Tax Raid'

शिमला

शिमला जिले में कोटखाई के रावला क्यार पंचायत के अंतर्गत जिला परिषद सदस्य अनिल कालटा के घर में शुक्रवार सुबह IT (income Tex) ने दबिश दी. जानकारी के अनुसार IT की टीम ने शुक्रवार सुबह करीब 6:00 बजे के करीब अनिल कालटा के घर में छापा मारा. अनिल कालटा के साथ उसके दो भाई भी रहते हैं.
IT की दबिश के बाद घर के सभी सदस्यों को बाहर आने और जाने की अनुमति नहीं दी गई है. घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है जिसकी वजह से उन तक कोई भी रिश्तेदार नहीं पहुंच पा रहा है. फिलहाल IT की तफ्तीश जारी है. तीनों भाइयों का अपना-अपना कारोबार है. जिसमें स्टोन क्रशर, शराब के ठेके, खलटूनाला में पेट्रोल पंप व आढ़त आदि का कारोबार है.
वहीं, कोटखाई के रहने वाले शराब व्यापारी के संजोली दफ्तर व कोटखाई स्थित घर पर छापेमारी हुई है. बताया जा रहा है की दो भाईयो के कारोबार में ये छापेमारी हुई है. व्यापारी का नाम इंद्र सिंह कालटा है.