मुंबई. शेयर बाजार में अक्सर मल्टबैगर स्टॉक्स की चर्चा होती है. निवेशक भी मल्टीबैगर स्टॉक्स की तलाश में रहते हैं. तमाम नए निवेशक ये सवाल पूछते हैं कि जब ये शेयर कई सौ गुना बढ़ गया है तो अब इसकी बात करने से क्या फायदा, जो नया मल्टीबैगर बनने वाला वैसा कोई शेयर बताइए.
इस सवाल पर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि पहले आप मल्टीबैगर स्टॉक्स के बारे में पढ़िए और ये देखिए कि इससे क्या सीख सकते हैं. अगर आप इससे कुछ लर्निंग नहीं लेंगे तो हाथ आए मल्टीबैगर को भी गंवा बैठेंगे. जैसे दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला को सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला टाइटन हो या इंफोसिस हो या विप्रो… ऐसे सभी मल्टीबैगर, पहली बात ये सीखाते हैं कि अच्छे स्टॉक में निवेश करके धैर्य रखिए.
विप्रो के बोनस शेयर
इसी कड़ी में हम आज विप्रो की बात करेंगे. इस आईटी स्टॉक ने अपने निवेशकों को कई सौ गुना रिटर्न दिया है. भारतीय आईटी प्रमुख विप्रो उन कंपनियों में से रही है, जिन्होंने बोनस शेयर जारी करने के तरीके से अपने शेयरधारकों को लंबी अवधि में लगातार फायदा दिया है. कंपनी ने 2004 के बाद से पांच बार बोनस की घोषणा की है. बोनस शेयरों की ताकत और कंपनी के रिटर्न का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस स्टॉक ने 1 लाख रुपए को लगभग 20 सालों में करीब-करीब 2 करोड़ बना दिया है.
कितना मिला बोनस
पिछले 20 साल से इस आईटी कंपनी ने निवेशकों को 5 बार बोनस शेयर दिए हैं. विप्रो (Wipro) ने पिछला बोनस शेयर तीन साल पहले मार्च 2019 में 1:3 के रेशियो में दिया था. इसका मतलब अगर आपके पास 3 शेयर थे तो Wipro का एक शेयर बोनस मिला. विप्रो ने जून 2004 में 2:1 के रेशियो में, अगस्त 2005 में 1:1 के रेशियो में, जून 2010 में 2:3 के रेशियो में और जून 2017 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे.
कितना गुना किया पैसा?
विप्रो के शेयरों का रिटर्न देखने के लिए हम इसके प्राइस हिस्ट्री पर एक नजर डालते हैं. आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) के शेयर 30 अप्रैल 2004 को 57.92 रुपए पर थे. मान लीजिए तब आपने इस स्टॉक में एक लाख रुपए लगाए हो तो आपको 1726 शेयर मिलते. अगर आप इस कंपनी बने रहते तो 5 बार बोनस शेयर मिलने के बाद मौजूदा समय में उसके पास टोटल 46026 शेयर होते.
विप्रो के शेयर 2 सितंबर 2022 को बीएसई में 407.80 रुपये के स्तर पर बंद हुए. इन शेयरों की वैल्यू 1.87 करोड़ रुपये होती. इस समय विप्रो के शेयर में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. कुछ दिन पहले ही ये शेयर 500 रुपए से ऊपर ट्रेड कर रहे थे. उस हिसाब से आपका रिटर्न 2 करोड़ से अधिक हो जाता.
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अच्छी क्वालिटी के स्टॉक में बने रहना पड़ता है. अगर कंपनी के बिजनेस में भरोसा है तो शॉर्ट टर्म में आए उतार-चढ़ाव से डरना नहीं चाहिए. लंबे समय किसी निवेश में बने रहने से ही कम्पाउंडिंग का भी फायदा मिलता है. साथ ही डिविडेंड, बोनस और दूसरे लाभ मिलते रहते हैं.