अगर आप अपना आशियाना बनाना चाहते हैं तो अब आपको आशियाना बनाने में थोड़ी सी राहत मिलती नजर आ रही है!अचानक से सीमेंट और सरिया की कीमत लगातार बढ़ गई थी! भवन निर्माण के लिए जो सामग्री की आवश्यकता रहती है उनकी कीमतों में बहुत ज्यादा उछाल आ गया था! इसलिए बहुत सारे लोगों ने अपना घर बनाने का काम टाल दिया था और जिन लोगों ने बनाना शुरू किया था उन लोगों ने या तो बीच में काम बंद कर दिया या फिर महंगे ही दामों पर उन्होंने अपने घर को बनवाया है! मगर अब कीमतें पुराने रेट पर जाती नजर आ रही है! खास तौर पर सरिये की कीमतें वापस वही जाती हुई दिखाई दे रही है! सीमेंट में भी अब नरमी का रुख देखा जा रहा है! सीमेंट के बैग में ₹10 की कमी आई है! स्टील की कीमतें भी कम होने वाली है! सरकार इस पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को कम कर रही है! इसके अलावा स्टील के निर्यात पर नया शहर लगाया गया है! जिससे स्टील की उपयोगिता देश में ज्यादा रहेगी और इसकी कीमतें कम होना तय माना जा रहा है!
सरिया की कीमतों में लगभग ₹7000 प्रति टन तक की गिरावट देखी गई है! नवंबर 2021 में 70000, दिसंबर में 75000, जनवरी में 78000, फरवरी में 82000, मार्च में 83000 अप्रैल में 78000 और मई में 71000 तक के दाम आ गए हैं! यानी कि मार्च महीने के रेटों से अगर तुलना की जाए तो मई के महीने में लगभग ₹12000 प्रति टन तक की गिरावट देखने को मिल रही है! यहां तक कि पंजाब में 67000 तक का रेट प्रति टन देखने को मिल रहा है! सीमेंट सरिया और स्टील के दाम कम होने से 10% से 20% तक कम खर्चे में मकान निर्माण किया जा सकता है! अगर आपके पास मोबाइल है तो घर बैठे मोबाइल से ही पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके हर महीने ₹1 लाख तक कमा सकते हैं! इसके लिए गूगल पर सर्च करें oyehoye. in! यहां पर रजिस्ट्रेशन करते ही आपको 20 हजार मिल जाएंगे!