इसमें दो लोग लापता हो गए हैं। उनकी तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान आईटीबीपी के एएसआई सुनील कुमार ने ब्यास नदी में छलांग लगा दी। रेस्क्यू अभियान के दौरान ब्यास नदी के दोनों किनारों पर रस्सियां बांधी गई थीं। रस्सी के सहारे लटककर सुनील नदी के बीचोंबीच बड़े पत्थर के सहारे फंसी कार तक पहुंच गया। उन्होंने कार के भीतर घुसकर देखा तो उसमें कोई नहीं मिला।
इसके बाद निराश होकर रस्सी के सहारे वापस लौटना पड़ा। आईटीबीपी के जवान सुनील कुमार ने कहा कि रेस्क्यू अभियान में डर तो लगता है, लेकिन दूसरों की जिंदगी बचाना अपनी जान से ज्यादा जरूरी है।
बता दें कि जिले में मूसलाधार बारिश के कारण ब्यास का जलस्तर बढ़ गया है। ब्यास नदी में उतरना किसी जोखिम से कम नहीं है। थोड़ी सी चूक होने पर जान भी जा सकती है।
बचाव अभियान के समय पुलिस और आईटीबीपी के अन्य जवान भी थे, लेकिन सुनील नदी में अकेले ही उतरे थे।
बता दें कुल्लू-मनाली हाईवे पर बबेली के पास एक कार उफनती ब्यास नदी में जा गिरी। हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, एक लापता है और एक ने तैरकर अपनी जान बचा ली।